
शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल ही मंगल... Sensex फिर 78000 के पार, निफ्टी भी भागा
AajTak
Stock Market Rise: शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनट में 400 अंक की तेजी लेते हुए 78,000 के स्तर को पार कर गया. निफ्टी ने भी जोरदार शुरुआत की.
सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा उछलकर एक बार फिर 78000 के पार पहुंच गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी गिरावट से उबरते हुए 150 अंक से ज्यादा चढ़ गया. इस बीच Titan से लेकर Bajaj तक के शेयर तेजी के साथ ओपन हुए.
सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी मंगलवार को Share Market में कारोबार की शुरुआत होने के साथ BSE Sensex अपने पिछले बंद 77,964.99 के लेवल से उछलकर 78,019.80 के स्तर पर ओपन हुआ और महज 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही 450 अंकों की जोरदार तेजी लेकर 78,420.29 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार करता हुआ नजर आया. यही नहीं NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,616.05 की तुलना में तेजी के साथ 23,679.90 के स्तर पर ओपनिंग की और कुछ ही देर में 152.85 अंक उछलकर 23,768.90 के लेवल पर पहुंच गया.
कल बाजार में आई थी बड़ी गिरावट बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी. एक से एक दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे थे. चीनी HMPV वायरस के मामले भारत में मिलने से बाजार एक बार फिर से कोरोना काल जैसे खौफ में नजर आया और भरभराकर टूटा. ग्रीन जोन में शुरुआत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 380 अंक से ज्यादा टूटकर क्लोज हुआ था.
1200 अंक से ज्यादा टूटा था सेंसेक्स BSE Sensex ने सोमवार को बढ़त के साथ 79,281.65 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ देर तेजी के साथ ट्रेड करने के बाद अचानक से टूटने लगा और ये सिलसिला मार्केट क्लोज होने तक जारी रहा था. अंत में सेंसेक्स 1258.12 अंक या 1.59% की गिरावट लेकर 77,964.99 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty ने 24000 के पार कारोबार शुरू किया था और बाजार में ट्रेडिंग खत्म होने पर ये 388.70 अंक या 1.62% फिसलकर 23,616.05 के स्तर पर क्लोज हुआ था. गिरावट के चलते शेयर बाजार निवेशकों की करीब 9 लाख करोड़ रुपये की रकम स्वाहा हो गई थी.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












