
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, India Pesticides का IPO 83% सब्सक्राइब्ड
AajTak
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 52,912.35 पर खुला. लेकिन सुबह 10.10 बजे के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 3.10 के आसपास सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 52,264.12 पर पहुंच गया.
शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार टूट गया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 52,912.35 पर खुला. लेकिन सुबह 10.10 बजे के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 3.10 के आसपास सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 52,264.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 282.63 अंकों की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 15,862.80 पर खुला और दोपहर 3 बजे के आसपास 99 अंक गिरते हुए 15,673.95 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 85.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ. निफ्टी के 16 शेयरों में तेजी और 34 में गिरावट आई. Auto के अलावा अन्य सभी सेक्टोरल सूचकांक में गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुए.More Related News

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












