
शेखर कपूर की 'मासूम 2' में काम कर रहीं बेटी कावेरी, बोलीं- नेपोटिजम इंडस्ट्री में है
AajTak
शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उन्होंने इस बीच इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत भी की. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने पिता की फिल्म मासूम के सीक्वल का हिस्सा हैं. साथ ही उन्होंने नेपोटिजम पर भी अपनी राय रखी है.
बॉलीवुड में इन दिनों नए चेहरों की एंट्री हो रही है. ज्यादातर स्टार किड्स अपना फिल्मी डेब्यू करते नजर आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में हमने कई सारे स्टार किड्स को फिल्मों में एंट्री करते देखा. अब इसी बीच पॉपुलर डायरेक्टर शेखर कपूर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती की बेटी कावेरी कपूर ने भी डेब्यू किया है. उनकी नई फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.
इंडिया टुडे संग कावेरी कपूर की खास बातचीत
कावेरी ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक के साथ एक खास इंटरव्यू किया. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म पर बात करने के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि वो अपने पिता की हिट फिल्म 'मासूम' के सीक्वल में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. कावेरी ने कहा, 'मैं अपने पिता की फिल्म मासूम 2 का हिस्सा होने वाली हूं, जिसमें मैं अपने पिता के अलावा और भी कई सारे मंझे हुए एक्टर्स जैसे नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम करने वाली हूं.'
'मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं. साथ ही, कोई भी मुझे ऐसे नहीं जानता है जितना मेरे पिता जानते हैं. वो मेरे अंदर से मेरा बेस्ट परफॉरमेंस ही निकालकर बाहर लाएंगे. मैं उनसे सीखने के लिए बेताब हूं. बिल्कुल ये थोड़ा डराने वाली बात है क्योंकि मैं सेट पर एक बच्ची की तरह रहने वाली हूं. मुझे यकीन है कि वो लोग मेरी मदद करने के लिए आगे आएंगे, मुझे सिखाएंगे और अच्छे से गाइड भी करेंगे. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. हालांकि वो सिर्फ मेरे पिता है तो मैं उन्हें अपने एक छोटे से टेडी बियर की तरह ही देखती हूं. लेकिन अगर मैं एक कदम पीछे लूं और ठीक से उन्हें देखूं, तो वो एक सिनेमा जगत के जीनियस की तरह हैं.'
कावेरी ने की 'मासूम' के सीक्वल पर बात
कावेरी के दोनों माता-पिता बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं. शेखर कपूर ने अपने टाइम में कई सारी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. तो वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने 90 के दशक में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. वो शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां, कभी ना' में भी नजर आई थीं. कावेरी ने आगे नेपोटिजम जैसे मुद्दे पर भी बात की है. उनका कहना है कि वो इंडस्ट्री में बुरे से भी बुरे समय के लिए तैयार बैठी हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











