
शादी के 16 साल बाद भी राज कुंद्रा के 'प्यार में घूम' रहीं शिल्पा शेट्टी, शेयर की मजेदार Video
AajTak
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पत्नी राज कुंद्रा संग शादी की 16वीं सालगिरह मनाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट की, जिसमें राज कुंद्रा ने सालगिरह पर बाहर जाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन अंत में उन्हें घर के बाहर ही घुमाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा संग शादी की 16वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर शिल्पा ने राज के लिए एक प्यार भरा मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वे आज भी 'प्यार में चक्कर काट रही हैं' और 'हर दिन एक-दूसरे को चुन रही हैं'. अंत में 'हमेशा-हमेशा के लिए' साथ रहने की कामना के साथ इसे सील कर दिया.
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया. क्लिप में राज आराम से पूछते हैं कि सालगिरह है तो बाहर चलें? शिल्पा तुरंत उत्साहित होकर तैयार हो जाती हैं. फिर आता है ट्विस्ट. राज बस मेन दरवाजा खोलते हैं, उन्हें एक कदम बाहर ले जाते हैं और वहीं उन्हें घुमाने लगते हैं. शिल्पा पूरी तरह चौंक जाती हैं और हंसी-हैरानी के मिले-जुले भाव के साथ हंसने लगती हैं.
साल 2009 में शिल्पा शेट्टी की सगाई राज कुंद्रा से हुई थी. उनके साथ शिल्पा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालकिन थीं. दोनों ने नवंबर 2009 में शादी कर ली. 2012 में एक्ट्रेस ने अपने बेटे विवान को जन्म दिया था. कपल का दूसरा बच्चा, बेटी समीशा, 2020 में सरोगेसी के जरिए हुई.
विवादों में हैं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी इन दिनों विवादों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस, बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुईं थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा. कई यूजर्स ने इसे उनकी 'इमेज सुधारने की कोशिश' बताया. बाद में ट्रोल्स को उनके पति राज कुंद्रा ने जवाब दिया था.
शिल्पा और राज इन दिनों 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी के केस को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. ऐसे में यात्रा में एक्ट्रेस की मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की बातें होने लगीं. एक सोशल मीडिया यूजर ने राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, शिखर धवन और अन्य सेलिब्रिटीज की तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही दावा किया कि 'ये सारे लोग किसी न किसी केस में फंसे हुए हैं और अब बाबाओं की शरण में जा रहे हैं.' पोस्ट में शिल्पा पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों और राज कुंद्रा के पुराने विवादों का जिक्र भी किया गया. यूजर ने यहां तक लिख दिया कि 'भीड़ देखकर ये लोग अपने पाप धोने आए हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












