
वॉर टैंक पर खड़े होकर अजय देवगन ने किया ऐलान, इस दिन रिलीज हो रही है 'सन ऑफ सरदार 2'
AajTak
सन ऑफ सरदार की रिलीज के पूरे 13 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है. वहीं अजय देवगन सरदार के रोल से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पोस्टर में अजय दो फाइटर टैंक पर खड़े हैं और पीली पगड़ी पहने अपनी मूछों को ताव देते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बताया गया है कि सरदार की 25 जुलाई को सिनेमाघरों में वापसी हो रही है.
इंतजार खत्म! बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फाइनली 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है. अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका फर्स्ट पोस्टर शेयर किया और बताया कि फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर ने फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है. अब फिल्म के ट्रेलर को जल्द जारी करने की मांग की जा रही है.
फिर सरदार बने अजय
फिल्म सन ऑफ सरदार की रिलीज के पूरे 13 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है. वहीं अजय देवगन सरदार के रोल से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पोस्टर में अजय दो वॉर टैंक पर पैर रखे खड़े हैं और पीली पगड़ी पहने अपनी मूछों को ताव देते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बताया गया है कि सरदार की 25 जुलाई को सिनेमाघरों में वापसी हो रही है.
मेकर्स से हुई 'गलती से मिस्टेक'!
अजय का ये सरदार वाला लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि ट्रेलर जल्दी रिलीज करो पाजी. दर्शकों पर आज भी 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार का पूरा असर है. हालांकि चाहने वाले जहां इस कॉमेडी-ड्रामा पोस्टर को देख एक्साइटेड हो रहे हैं, वहीं यूजर्स की 'चील' निगाहों ने इसमें एक गलती तक खोज डाली.
एक यूजर ने पोस्टर को जूम करके अजय के पैरों वाले हिस्से पर फोकस किया और बताया कि इसे ठीक से एडिट नहीं किया गया है. एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस ऐसी मिस्टेक कैसे कर सकता है. दरअसल, जिस टैंक पर खड़े अजय को दिखाया गया है, उसी हिस्से पर टैंक की ठीक से एडिटिंग नहीं की गई है, वहां जूतों का अगला हिस्सा साफ दिखाई पड़ रहा है. जिसे यूजर्स ने बखूबी नोटिस किया. वहीं कई लोगों का कहना है कि अजय आज भी फूल और कांटे के स्टंट को भुना रहे हैं. कभी वो दो बाइक्स-कार-घोड़े पर सवार हुआ करते थे, तो आज दो टैंक्स पर हो गए.













