
विजय देवरकोंडा ने निभाया वादा, इंडियन आइडल फेेम शनमुख प्रिया को मिला बड़ा ब्रेक
AajTak
विजय ने शनमुख प्रिया को उनकी फिल्म liger (लाइगर) में गाने का मौका दिया है. इंडियन आइडल 12 में शनमुख प्रिया को विजय देवरकोंडा ने वीडियो मैसेज भेजकर वादा किया था कि वे उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका देंगे. आखिरकार विजय ने अपना वादा पूरा कर शनमुख प्रिया का सपना सच कर दिया है.
साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के अलावा भी एक खास वजह से विजय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, विजय देवरकोंडा ने इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट शनमुख प्रिया संग किया अपना वादा पूरा किया है. शनमुख साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बहुत बड़ी फैन हैं.More Related News

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












