
लोन या इंश्योरेंस के लिए बार-बार KYC कराने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Account Aggregators ऐसे करेंगे मदद
AajTak
नया लोन लेना हो या बीमा या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो. Account Aggregators जल्द ही आपको ऐसी सुविधा देंगे कि इन सभी के लिए आपको बार-बार KYC की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं, ये एग्रीगेटर आपको बेस्ट प्लान दिलाने में भी मदद करेंगे. जानिए कैसे?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में Account Aggregator के लिए लाइसेंस दिया है. इससे ग्राहकों को लोन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड इत्यादि के लिए बार-बार KYC कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं ये Account Aggregator बेस्ट प्लान से लेकर अच्छी डेटा सिक्योरिटी देने में भी मदद करेंगे.More Related News













