
लेजेंड्स से लेकर यंग स्टार्स तक, दमदार फिल्मों से हिंदी में भी धाक जमाने को तैयार तमिल सिनेमा
AajTak
तमिल इंडस्ट्री की जो फिल्में पैन-इंडिया फॉर्मुले पर रिलीज भी हुईं वो हिंदी ऑडियंस को उस तरह इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहीं, जैसा शायद तेलुगू फिल्मों ने किया है. लेकिन अब तमिल इंडस्ट्री ने भी कमर कस ली है और पैन-इंडिया फॉर्मुले पर कामयाबी बटोरने की दमदार कोशिश करती नजर आ रही है.
तमिल इंडस्ट्री से आने वाले कमल हासन और रजनीकांत 80s की दौर में ही हिंदी फिल्मों में नजर आने लगे थे. इन दोनों ने उस समय 'पैन इंडिया' कामयाबी पाई थी, जब ये शब्द आज की तरह पॉपुलर भी नहीं था. हालांकि, मॉडर्न पैन-इंडिया फिल्मों के दौर में तमिल इंडस्ट्री काफी पीछे नजर आने लगी है.
इस इंडस्ट्री की जो फिल्में पैन-इंडिया फॉर्मुले पर रिलीज भी हुईं वो अपनी ऑरिजिनल ऑडियंस के बाहर, हिंदी ऑडियंस को उस तरह इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहीं, जैसा शायद तेलुगू फिल्मों ने किया है. लेकिन अब तमिल इंडस्ट्री ने भी कमर कस ली है और पैन-इंडिया फॉर्मुले पर कामयाबी बटोरने की दमदार कोशिश करती नजर आ रही है.
हिंदी में ऐसा रहा है तमिल पैन-इंडिया फिल्मों का हाल 2017 में रिलीज हुई डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने मॉडर्न इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 'पैन इंडिया' कामयाबी का मतलब बताया. तबसे सिर्फ साउथ की चारों बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज ही नहीं, बॉलीवुड फिल्में भी इस पैन-इंडिया सक्सेस की तलाश करती रहती हैं. राजामौली के साथ इस फॉर्मुले की कामयाबी देख चुकी तेलुगू इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में लगातार इसे आजमाया है और तगड़ी कामयाबी भी हासिल की है.
पिछले साल आई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' हिंदी में भी सबसे कमाऊ फिल्म बनी. जहां तेलुगू इंडस्ट्री इस पैन-इंडिया लहर पर सवार होकर कई बड़ी हिट्स दे चुकी है. वहीं रजनीकांत और कमल हासन जैसे ऑरिजिनल पैन-इंडिया स्टार्स दे चुकी तमिल इंडस्ट्री इस फॉर्मुले पर कामयाबी बटोरने में काफी पीछे नजर आई है.
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में सिर्फ एक ही तमिल फिल्म है. ये भी 7 साल पहले आई रजनीकांत की फिल्म '2.0' है, जिसने हिंदी में 190 करोड़ कमाए थे. यानी पिछले 7 सालों में एक भी तमिल फिल्म ऐसी नहीं आई है जो हिंदी ऑडियंस को भी उस तरह थिएटर्स में खींच सके जैसे तेलुगू इंडस्ट्री की 'बाहुबली', 'RRR', 'पुष्पा 2' या कन्नड़ इंडस्ट्री से आई 'KGF' ने किया है. लेकिन अब ये सीन बदलने वाला है. आने वाले महीनों में तमिल इंडस्ट्री के लेजेंड्स से लेकर यंग स्टार्स तक कई ऐसे प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं जिनमें उत्तर भारत के हिंदीभाषी दर्शकों को थिएटर्स में खींचने का पूरा दम है. आइए आपको बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में.
ठग लाइफ तमिल सिनेमा के लिविंग लेजेंड कमल हासन ने 'विक्रम' से जैसा जानदार कमबैक किया था, वो देखकर जनता का मुंह खुला रह गया था. अब कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का जैसा ट्रेलर आया है वो एक दमदार गैंगस्टर ड्रामा की गारंटी लग रहा है. आइकॉनिक डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ कमल का ये कोलेबोरेशन एक दमदार कास्ट और ए. आर. रहमान के शानदार म्यूजिक के साथ काफी सॉलिड लग रहा है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












