
लिस्टिंग के दिन बल्ले-बल्ले... 668 गुना सब्सक्राइब, निवेशक को हर शेयर पर 39 रुपये की कमाई!
AajTak
पिछले 6 दिनों में भारी गिरावट के बाद स्टॉक मार्केट में आज रिकवरी देखी जा रही है. इस बीच एक कंपनी के IPO की लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में इस आईपीओ की शानदार शुरुआत हुई है.
पिछले 6 दिनों में भारी गिरावट के बाद स्टॉक मार्केट में आज रिकवरी देखी जा रही है. इस बीच एक कंपनी के IPO की लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में इस आईपीओ की शानदार शुरुआत हुई है. पहले ही दिन इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लिस्टिंग से पहले इस IPO को 667.81 गुना सब्सक्राइब किया था, इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स ने 540.80 गुना सब्सक्राइब किया था.
Slone Infosystems का IPO 3 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 7 मई 2024 को क्लोज हो गया. इस आईपीओ के तहत 11.06 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयर जारी किए गए थे. बुधवार को इसके आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था और आज यानी 10 मई 2024 को इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है.
कम से कम खरीदने थे 1600 शेयर स्लोन इंफोसिस्टम आईपीओ का प्राइस बैंड 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. जिसके एक लॉट में कुल 1600 शेयर रखे गए थे. इसका मतलब है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में कम से कम ₹126,400 का निवेश करना पड़ता. HNI को कम से कम 2 लॉट खरीदने होते, जिसके लिए कम से कम ₹252,800 निवेश करना होता.
लिस्टिंग पर आईपीओ ने कराई शानदार कमाई लिस्टिंग से पहले स्लोन इंफोसिस्टम्स का जीएमपी ₹45 यानी प्राइस बैंड से 56.96% उछाल पर था. हालांकि जब इसकी लिस्टिंग हुई तो कंपनी के शेयरों ने 50 फीसदी का प्रीमियम दिया. ₹79 के इस प्राइस बैंड वाले आईपीओ की एनएसई पर ₹118.50 पर लिस्टिंग हुई. ऐसे में अगर किसी ने इस आईपीओ में एक लॉट खरीदा होता तो उसे आज उसके 1,89600 रुपये बन जाते.
क्या करती है ये कंपनी? जावा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ को बुक रनिंग लीड मैनेजर है. Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार के लिए है. यह एक इंडियन कंपनी है, जो आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है. यह कई तरह के आईटी इक्यूपमेंट जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर और वर्कस्टेशन प्रोवाइड कराती है. साथ ही आईटी से जुड़ी कंपनियों की समस्या को भी सुलझाती है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












