
'लवयापा' में खुशी कपूर का 8 मिनट लंबा मोनोलॉग, खबर सुनते ही पीछे पड़े ट्रोल्स बोले- मजाक मत करो...
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. खबर है कि फिल्म में खुशी का एक मोनोलॉग सीन है जो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से प्रेरित है. अब इस खबर को पाते ही कई लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लवयापा' को प्रमोट कर रही हैं. ये उनकी पहली फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले उनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों में खुशी की एक्टिंग देखने का उत्साह बना हुआ है. वो फिल्म में कैसा काम करने वाली हैं उसके लिए वो बेकरार हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म में उनका एक आठ मिनट का मोनोलॉग भी शामिल है.
'लवयापा' में होगा खुशी का मोनोलॉग?
कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए तो फिल्म में लव और ब्रेकअप पर एक आठ मिनट लंबा मोनोलॉग सीन है, जिसे खुद खुशी ने किया है. ये कुछ वैसा ही सीन है जैसा कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में किया था. ऐसा कहा जा रहा है कि खुशी, कार्तिक के चार मिनट लंबे मोनोलॉग से काफी प्रभावित हुई थीं. और अब वो भी कुछ वैसा ही करके लोगों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करना चाहती हैं.
अब हकीकत क्या है ये फिल्म देखकर ही पता लगने वाला है. लेकिन इस खबर से फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट पाए हैं. उन्होंने तुरंत खुशी को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल करना शुरू किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, 'वो बोल पाएगी आठ मिनट तक एक्सप्रेशन के साथ?' तो वहीं एक यूजर ने इस कमेंट के जवाब में लिखा, 'वो भी हिंदी में.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











