
लगातार फ्लॉप फिल्मों से कमजोर हुआ एक्टिंग करियर, क्या 'बागी 4' से टाइगर श्रॉफ को मिलेगी सक्सेस?
AajTak
बॉलीवुड में अपने एक्शन से छाप छोड़ने वाले टाइगर श्रॉफ फिलहाल एक बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या टाइगर अपने 'बागी' अवतार से दोबारा बॉलीवुड में कमबैक कर पाएंगे या नहीं.
जब बॉलीवुड में एक्शन हीरोज की कमी महसूस होने लगी थी, तब साजिड नाडियाडवाला ने इंडस्ट्री को एक ऐसा एक्टर दिया जो अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करने की काबिलियत रखता है. साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का डेब्यू हुआ, जिन्होंने अपनी फ्लाइंग किक से सभी को हैरान कर दिया था.
टाइगर को बॉलीवुड में एक सॉलिड शुरुआत मिली. डेब्यू के दो सालों बाद उनकी फिल्म 'बागी' रिलीज हुई, जिसमें उनकी जबरदस्त एक्शन परफॉरमेंस ने लोगों का दिल जीता था. उन्हें देखकर हर किसी को ये लगने लगा कि बॉलीवुड को अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बाद एक बेहतरीन एक्शन हीरो मिल चुका है.
एक्शन हीरो बनने की हुई शुरुआत, लेकिन खराब फिल्मों ने लगाया ब्रेक
टाइगर श्रॉफ के करियर के साथ एक बात बड़ी विचित्र चीज देखी गई है. उनकी हर सुपरहिट फिल्म के बाद कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं जो उनकी खराब फिल्म चॉइसेज को दर्शाने का काम करता है. 'हीरोपंती' और 'बागी' की सक्सेस के बाद एक्टर ने 'अ फ्लाइंग जट' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों को चुना जिन्होंने उनके आगे बढ़ते सक्सेसफुल करियर पर ब्रेक लगाया.
इन फिल्मों में टाइगर की एक्टिंग की भी खूब आलोचना हुई. एक्टर से डायरेक्टर वही सब कराने की कोशिश कर रहे थे जो वो पहली दो फिल्मों में कर चुके थे. लेकिन ऑडियंस ने उसे नकार दिया, जिसके बाद टाइगर साल 2018 में 'बागी' फ्रेंचाइज को दोबारा लेकर आए. उनकी फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसी फिल्म से टाइगर की फैंस के बीच दीवानगी में भी भारी उछाल आया था.
टाइगर के करियर में एक और बड़ी फिल्म आई जो उनके फैंस को निराश करने का काम कर गई थी. साल 2019 में आई करण जौहर की सुपरहिट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल टाइगर के फैंस को रास नहीं आई थी. उन्हें फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखना का उतना मौका नहीं मिला, जितनी उन्होंने उम्मीद की. जिसके कारण ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












