
रूस तेल टैंकर केस: अमेरिका ने 2 रूसी चालकों को किया रिहा
AajTak
अटलांटिक महासागर में आइसलैंड के समीप रूसी नौसेना की एक पनडुब्बी और कई युद्धपोतों ने एक महत्वपूर्ण जब्ती की है. इस घटना में रूस ने इसे खुले समंदर में हुई एक स्पष्ट डकैती बताया है. इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में राजनीतिक और सामरिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे समय में जब वैश्विक राजनीति बेहद संवेदनशील है, यह घटना विदेशी समुद्री सुरक्षा और रणनीतिक गतिशीलता पर भी असर डाल सकती है.

ईरान में इंटरनेट लगभग पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई की अगुवाई वाली इस्लामिक सरकार को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कई शहरों में फैल गए. तेहरान के पश्चिम में कराज के पास गाड़ियों में आग लगा दी गई. बाद में ईरानी मीडिया में ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें गोलियों की आवाज़ के बाद प्रदर्शनकारी भागते हुए दिखे.

ईरान में आर्थिक संकट के कारण शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब देश के कई प्रमुख शहरों में फैल गए हैं. राजधानी तेहरान और मशहद, इस्फ़हान जैसे बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई हैं, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. विरोध प्रदर्शन की गति बढ़ने के कारण सरकार ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान सरकार को चेतावनी दी है.

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी अगले सप्ताह फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी आवास मार-ए-लागो का दौरा करेंगे. उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए ईरान की सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन और तेज हो गया है. राजधानी तेहरान में सरकारी दफ्तरों पर हमले हो रहे हैं. सैनिकों और विद्रोहियों के बीच झड़प हो रही है. तेहरान के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है. आधी रात को विद्रोहियों ने कई सरकारी इमारतों और ऑफिसों पर कब्जा कर लिया है. शेर और सूर्य का झंडा ऊंचा लहरा रहा है और लोग









