
ये SUV मचा रही धमाल, महीने भर में मिली 18,000 बुकिंग, इतनी है कीमत
AajTak
Mahindra XUV700 से लेकर MG Astor तक सबको बंपर बुकिंग मिली है. अब इसी कड़ी में एक और एसयूवी का नाम जुड़ गया है. इसकी लॉन्चिंग को अभी एक महीना ही हुआ है और इसकी 18,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. जानें इसके बारे में सब कुछ
SUV अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. तभी तो इंडियन मार्केट में एक के बाद एक नई एसयूवी लॉन्च हो रही हैं और इसकी जमकर खरीद भी हो रही है. Mahindra XUV700 से लेकर MG Astor तक सबको बंपर बुकिंग मिली है. अब इसी कड़ी में एक और एसयूवी का नाम जुड़ गया है. इसकी लॉन्चिंग को अभी एक महीना ही हुआ है और इसकी 18,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. जानें इसके बारे में सब कुछ
लॉन्च के बाद धमाल मचाने वाली ये एसयूवी है Volkswagen Taigun. Volkswagen India ने 23 सितंबर 2021 को इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 12,000 प्री-बुकिंग हासिल हुई थी. Volkswagen की ये पहली इंडिया स्पेसिफिक एसयूवी कार हैँ
लॉन्च के बाद कंपनी ने हर रोज औसतन 250 Volkswagen Taigun की बुकिंग की है. इस 5-सीटर एसयूवी की अब तक 18,000 यूनिट बुक हो गई हैं. कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही कर रही है और 2021 के लिए Sold Out हो चुकी है. यानी अब आप इस कार को 2022 में ही खरीद पाएंगे.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












