
'ये सही नहीं...', रणवीर इलाहाबादिया की ट्रोलिंग पर बोले राजीव खंडेलवाल और डायरेक्टर आदित्य
AajTak
साहित्य आजतक लखनऊ के मंच पर बॉलीवुड और टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर पहुंचे. दोनों ने अपनी नई सीरीज 'द सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स' को लेकर बात की. साथ ही यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की लगातार चल रही ट्रोलिंग पर भी डायरेक्टर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया.
साहित्य आजतक लखनऊ के मंच पर बॉलीवुड और टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर पहुंचे. दोनों ने अपनी नई सीरीज 'द सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स' को लेकर बात की. छत्रपति शिवाजी महाराज के ऐतिहासिक खजाने की खोज पर आधारित इस शो में राजीव खंडेलवाल ने लीड रोल निभाया है. वो ट्रेजर हंटिंग कर रहे हैं. सेशन की मॉडरेटर नेहा बाथम संग बातचीत में आदित्य सरपोतदर और राजीव खंडेलवाल ने शो को बनाने, एक्शन सीन्स करने में आए चैलेंज और सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचना और ट्रोलिंग पर बात की.
राजीव खंडेलवाल से पूछा गया कि क्यों उन्होंने इस शो और किरदार को चुना? राजीव को इंडस्ट्री में काफी कूजी माना जाता है. एक्टर ने बताया कि वो इतने चूजी नहीं हैं. जो प्रोजेक्ट उन्हें उत्साहित महसूस करवाते हैं वो उन्हें हां कर देते हैं. सीरीज 'द सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स' अपने आप में बहुत नायाब है. उन्हें नहीं लगता कि ऐसा शो कभी बॉलीवुड या टीवी या ओटीटी के लिए बना है. ये एक ट्रेजर हंट शो है और इसमें काम करते हुए राजीव असल जिंदगी में भी ट्रेजर हंटिंग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें सही में नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. एक्टर ने ये भी बताया कि ये पहला शो था कि जिसमें उन्हें होमवर्क नहीं करना पड़ा. डायरेक्टर आदित्य उनसे क्लासवर्क करवाते थे.
आलोचना पर बोले राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल उन एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर मौजूद तो हैं लेकिन एक्टिव नहीं हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें शो के लिए काफी प्यार मिल रहा है. वो यूं तो सोशल मीडिया से महीनों तक गायब रहते हैं, लेकिन पिछले 15 दिन में वो काफी एक्टिव हो गए हैं. उन्हें एक तरह से इसका एडिक्शन हो गया है. राजीव रोज सुबह उठकर फैंस के मैसेज पढ़ते हैं और रिएक्शन देखते हैं. राजीव ने ये भी कहा कि उनका मानना है कि सोशल मीडिया भ्रम पैदा करता है. आपको लगता है कि कोई आपके लिए अपशब्द भी कह रहा है तो आप उसे सच मानने लगते हैं. लेकिन एक्टर को नहीं लगता कि सोशल मीडिया पर कोई असली भी है. उन्हें लगता है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल असली इंसान कह ही नहीं सकते हैं.
सोशल मीडिया पर मिलने वाली आलोचना को लेकर भी राजीव खंडेलवाल और आदित्य सतपोतदर ने बात की. एक्टर ने कहा कि कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म उन्हें पसंद है. लेकिन जबरदस्ती बुराई करने वाले लोगों को वो असली नहीं मानते. राजीव ने कहा, 'जब आलोचना आपकी होती है और वो आपकी सोच से मेल खाती है. आप जानते हैं कि ये कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म है तो आपको दुख नहीं होता. जब आपको लगता है कि कोई आलोचना कर रहा है जान बूझकर गलत मंसूबे से कोई आपको नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है. जिसमें आपको लगता है कि ये तो गलत बोल रहे हो तुम मैंने ये तो किया ही नहीं, तुम अपना एक व्यू पॉइंट दे रहे हो, तब आपको लगता है कि आपका अप्रोच ही गलत है. जब आपके इर्द-गिर्द के लोग जैसे आपके दोस्त और आपकी वाइफ आलोचना करते हैं तो आपको बुरा नहीं लगता. दुख होता है लेकिन आपको पता होता है कि आप कहीं कम थे और उन्होंने पकड़ लिया इस बात को.'
रणवीर इलाहाबादिया पर आदित्य का कमेंट

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











