
म्यूजिक, मिस्ट्री, रोमांस... 'सैयारा' में फिर चलेगा एक विलेन-मर्डर 2 बना चुके मोहित सूरी का फॉर्मूला?
AajTak
'सैयारा' की चर्चा सोशल मीडिया पर यंग फैन्स के बीच ऐसी चल रही है कि इस फिल्म को इस साल की सरप्राइज हिट बनने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन ऐसा सरप्राइज उन लोगों के लिए कोई हैरानी की बात नहीं है जो डायरेक्टर मोहित सूरी का सफर देखते आ रहे हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी दो न्यूकमर्स के साथ अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं 'सैयारा'. फिल्म के लीड एक्टर्स का नाम दर्शकों ने पहले नहीं सुना है फिर भी 'सैयारा' के गाने रिलीज से पहले ही जबरदस्त पॉपुलर होने लगे हैं. और गानों की वजह से फिल्म के लिए जबरदस्त माहौल बन रहा है.
'सैयारा' की चर्चा सोशल मीडिया पर यंग फैन्स के बीच ऐसी चल रही है कि इस फिल्म को इस साल की सरप्राइज हिट बनने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन ऐसा सरप्राइज उन लोगों के लिए कोई हैरानी की बात नहीं है जो डायरेक्टर मोहित सूरी का सफर देखते आ रहे हैं. आइए बताते हैं मोहित सूरी की फिल्मों में ऐसा क्या होता है और क्यों अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' एक प्रॉमिसिंग फिल्म लग रही है.
मोहित सूरी का अपना एक अलग स्टाइल कानों से होकर सीधा दिल में उतर जाने वाला और अपनी एक अलग जगह बना लेने वाला म्यूजिक, मोहित सूरी की फिल्मों की अलहदा पहचान रहा है. वो बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनकी अपनी एक लीग है. कई बार लोगों को मोहित का नाम अलग से तुरंत याद नहीं आता. इमरान हाशमी की पॉपुलैरिटी जब चरम पर थी तो लोग उन्हें उनके गानों से याद रखते थे. और इमरान के कुछ सबसे पॉपुलर गाने जिन फिल्मों से आए वो मोहित सूरी की फिल्में थीं.
इमरान ने अपने कजिन मोहित के डायरेक्शन में 5 फिल्में की थीं. इनमें से सभी हिट नहीं थीं मगर इन फिल्मों में वो गाने थे जो उस दौर में इमरान की पहचान का हिस्सा हैं. ये फिल्में हैं- जहर, कलियुग, आवारापन, मर्डर 2 और हमारी अधूरी कहानी. इन्हीं फिल्मों की तरह 'सैयारा' के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक, जुबिन नौटियाल का गाया 'बर्बाद' और विशाल मिश्रा का गाया 'तुम हो तो' यूट्यूब ही नहीं और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब सुने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'सैयारा' के गानों का क्रेज रील्स में खूब नजर आ रहा है.
म्यूजिक के साथ लव स्टोरी और मिस्ट्री का कॉम्बो मोहित की फिल्मों में म्यूजिक के साथ जो एक चीज बहुत कमाल की होती है, वो है लव स्टोरी. इमरान हाशमी के साथ उनकी जिन 5 फिल्मों का जिक्र ऊपर हुआ है, उनमें लव स्टोरी के ट्विस्ट भी जनता को अपील करने वाली थीं. 'जहर' में इमरान हाशमी का लव ट्रायंगल जिस तरह ट्विस्ट लेकर आया वो शायद ही दर्शक पहले से गेस कर पाए होंगे. 'आवारापन' तो लव स्टोरी के मामले में आइकॉनिक थी ही, इमरान हाशमी की NRI लव स्टोरी 'क्रूक' भी एक दिलचस्प कहानी थी.
मोहित की अन्य फिल्मों में भी लव स्टोरीज जनता को बहुत पसंद आईं. 90s की आइकॉनिक लव स्टोरी 'आशिकी' का सीक्वल 'आशिकी 2' मोहित ने ही डायरेक्ट किया था. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ये सीक्वल भी एक नई जेनरेशन के लिए उतना ही यादगार बन गया जितनी ऑरिजिनल फिल्म थी.













