
मोहित मलिक-अदिति ने दी बेटे की झलक, एक्टर बोले- मेरी दुनिया बदल गई है
AajTak
आदिति ने बेटे की ब्लर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपका आशीर्वाद और दुआएं अनमोल हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने छोटी-सी पॉजिटिविटी भेजी है. ये हमारे सपने के बिल्कुल सच होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जो अभी तक सच नहीं लग रहा. शुक्रिया यूनिवर्स.'
टीवी कपल आदिति और मोहित मलिक ने हाल ही में अपने बेटे का स्वागत किया है. अदिति ने 29 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया था. अब मोहित और अदिति की जोड़ी ने फैन्स को अपने बेटे की झलक दी है. दोनों ने इन फोटोज को शेयर कर अपने फैन्स का दिल से शुक्रिया कहा है. साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की है. मोहित-अदिति ने फैंस को कहा शुक्रियाMore Related News













