
'मैंने किसका करियर खा लिया...' आरोपों से टूटे सलमान, 'दबंग' डायरेक्टर के गुंडा कहने पर दिया जवाब
AajTak
सलमान खान पर डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने गंभीर आरोप लगाते हए कहा है कि उन्हें एक्टिंग में रुचि नहीं है, वे सिर्फ स्टारडम और पावर में रहते हैं. अब सलमान ने बिग बॉस शो के जरिए सीधे तौर पर इसका जवाब दिया है.
सलमान खान अक्सर विवादों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सीधे तौर पर उस बड़े आरोप का जवाब दिया जो उन पर लगाया जाता है. सलमान के लिए कहा जाता है कि उन्होंने बॉलीवुड में दूसरों के करियर बिगाड़े हैं. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड पर सलमान ने साफ और सीधा जवाब दिया, जिससे किसी भी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश न रहे.
सलमान ने दिया आरोपों का जवाब
जब शहनाज गिल स्टेज पर आईं और अपने भाई शहबाज को घर के अंदर भेजने की रिक्वेस्ट की, तो उन्होंने सलमान को धन्यवाद देते हुए कहा, “सर, आपने बहुत लोगों के करियर बनाए हैं.” इस पर सलमान ने तुरंत मना किया और कहा, “मैंने कहां किसी का करियर बनाया है. करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला (भगवान) होता है.”
इसके बाद सलमान ने सीधे अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा, “लांछन भी लगाया गया है कि मैंने बहुत से लोगों के करियर डुबोए हैं. लेकिन करियर डुबोना मेरे हाथ में है ही नहीं. आजकल तो यह बातें चलती रहती हैं कि सलमान करियर खा जाएगा. अरे, मैंने कौन-सा करियर खा लिया है? और अगर खाना ही हो तो मैं अपना ही करियर खा लूंगा.”
उन्होंने ये भी माना कि कभी-कभी वे ढीले पड़ जाते हैं और कोशिश छोड़ देते हैं, लेकिन फिर उसे दोबारा पकड़ कर मेहनत करने लगते हैं.
दबंग डायरेक्टर ने क्या लगाए थे आरोप?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












