
'मैंने किसका करियर खा लिया...' आरोपों से टूटे सलमान, 'दबंग' डायरेक्टर के गुंडा कहने पर दिया जवाब
AajTak
सलमान खान पर डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने गंभीर आरोप लगाते हए कहा है कि उन्हें एक्टिंग में रुचि नहीं है, वे सिर्फ स्टारडम और पावर में रहते हैं. अब सलमान ने बिग बॉस शो के जरिए सीधे तौर पर इसका जवाब दिया है.
सलमान खान अक्सर विवादों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सीधे तौर पर उस बड़े आरोप का जवाब दिया जो उन पर लगाया जाता है. सलमान के लिए कहा जाता है कि उन्होंने बॉलीवुड में दूसरों के करियर बिगाड़े हैं. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड पर सलमान ने साफ और सीधा जवाब दिया, जिससे किसी भी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश न रहे.
सलमान ने दिया आरोपों का जवाब
जब शहनाज गिल स्टेज पर आईं और अपने भाई शहबाज को घर के अंदर भेजने की रिक्वेस्ट की, तो उन्होंने सलमान को धन्यवाद देते हुए कहा, “सर, आपने बहुत लोगों के करियर बनाए हैं.” इस पर सलमान ने तुरंत मना किया और कहा, “मैंने कहां किसी का करियर बनाया है. करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला (भगवान) होता है.”
इसके बाद सलमान ने सीधे अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा, “लांछन भी लगाया गया है कि मैंने बहुत से लोगों के करियर डुबोए हैं. लेकिन करियर डुबोना मेरे हाथ में है ही नहीं. आजकल तो यह बातें चलती रहती हैं कि सलमान करियर खा जाएगा. अरे, मैंने कौन-सा करियर खा लिया है? और अगर खाना ही हो तो मैं अपना ही करियर खा लूंगा.”
उन्होंने ये भी माना कि कभी-कभी वे ढीले पड़ जाते हैं और कोशिश छोड़ देते हैं, लेकिन फिर उसे दोबारा पकड़ कर मेहनत करने लगते हैं.
दबंग डायरेक्टर ने क्या लगाए थे आरोप?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












