
'मेरे परिवार पर रहम खाएं...', चैट्स की वो 10 बातें जिसे समीर वानखेड़े शाहरुख की बता रहे
AajTak
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने उनके और शाहरुख खान के बीच व्हॉट्सएप पर हुई बातचीत कोर्ट में पेश की है. इस बातचीत में शाहरुख अपने बेटे के लिए गुहाई लगाते समझ आ रहे हैं. उनका कहना है कि आर्यन को फंसाया जा रहा है.
ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे जब आर्यन खान गए तो पूरा खान खानदान हिल गया था. इस केस से जुड़ा नया खुलासा हुआ है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत सामने आई है. ये बातचीत लीक नहीं हुई बल्कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में दी है. जानें वो 10 बड़ी बातें जो शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े से कहीं.
शाहरुख ने लिखा...
1. "मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए. ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा. उसकी रूह तबाह हो जाएगी. आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे, उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए. और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है."
2. "मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें. मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें. मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा. लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो. प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं."
3. "हमारा दिल मत तोड़ो. ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है. मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो. प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो. प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा. आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया. मैं आपका बहुत आभारी हूं. लव शाहरुख खान."
4. "आपने जब कहा कि आप आर्यन को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं. मैंने इस बात पर यकीन किया. जांच के दौरान मैंने किसी तरह से बेटे की मदद नहीं की. ना प्रेस में गया, ना ही मीडिया में कुछ कहा. क्योंकि मुझे आपकी अच्छाई पर विश्वास है. क्या प्लीज आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं."

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












