
'मेरी मां सिजोफ्रेनिक हैं', अभिषेक बनर्जी ने पहली बार किया रिवील, बताया कैसे की परवरिश
AajTak
स्त्री और भेड़िया फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी ने पहली बार अपनी मां की बीमारी सिजोफ्रेनिया पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कैसे मां ने उनकी सही परवरिश की, उन्हें छोटी खुशियों में जीना सिखाया और क्यों वो आज भी उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी रॉकस्टार मानते हैं.
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने स्त्री, भेड़िया, आज्जी, स्टोलेन जैसी बेहतरीन फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अभिषेक की राह आसान नहीं रही थी. ये मुकाम हासिल करने में एक लंबा वक्त लगा. लेकिन उन्होंने अपनी मां से छोटी-छोटी खुशियों में खुश होना सीखा. वो उन्हें रॉकस्टार बताते हैं. एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो सिजोफ्रेनिक हैं, जिसमें इंसान भ्रम का शिकार हो जाता है. बावजूद इसके वो नॉर्मल इंसानों से बेहतर सोच रखती हैं. ऐसे में भी उन्होंने एक्टर की बेहतरीन परवरिश की.
मां ने दी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख
वी आर युवा से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि उनकी लाइफ के सबसे बेहतरीन सीख मां से मिले हैं. ऐसा क्यों? उन्होंने पहली बार मां की बीमारी का जिक्र करते हुए जाहिर किया.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि- ये मैंने कभी कहीं पर भी नहीं कहा है, लेकिन अब लगता है कि ये सही समय है. मेरी मां सिजोफ्रेनिया की पेशेंट हैं. वो इस बीमारी से लंबे समय से जूझ रही हैं. जब मैं छोटा बच्चा था तबसे वो इस कंडीशन की शिकार हैं. हमारी बड़ी न्यूक्लियर फैमिली थी, मेरी मां, पापा और मैं. सब मुझे कहते थे कि तुम्हें खूब पढ़ना चाहिए, समझना चाहिए, क्योंकि इस तरह की बीमारी से जूझ रहे लोग सही फैसले लेने के काबिल नहीं होते हैं.
''लेकिन मेरा मानना है कि वो सब गलत हैं. मैं उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखता. क्योंकि जो भी मेरी मां ने मुझे सिखाया है, अपनी समझ की दुनिया में रहते हुए जो सिखाया है, उससे मुझे कहीं बेहतर शिक्षा मिली है. बजाए उसके, जो मुझे उन लोगों से मिली है- जो खुद को परफेक्ट कहते हैं. वो समझ उससे कहीं बेहतर है.''
'रॉकस्टार हैं मां'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












