
मुकेश अंबानी के नए होटल Mandarin Oriental की खासियत, 248 कमरे, वन रूम का चार्ज 10 लाख
AajTak
आयरलैंड के अभिनेता लियाम नीसन और अमेरिकी अभिनेत्री लूसी लियू समेत कई हॉलीवुड सितारों के लिए यह न्यूयॉर्क का सबसे पसंदीदा ठिकाना है. यह होटल हडसन नदी के रिवरव्यू के लिए फेमस है. यह होटल एक बहुमंजिला इमारत में है और इसका दायरा 35वें से 54वें फ्लोर तक है.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी इन दिनों लक्जरी रियल एस्टेट में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. लंदन की ऐतिहासिक प्रॉपर्टी स्टोक पार्क खरीदने के कुछ ही दिनों बाद अब उनकी कंपनी न्यूयॉर्क के प्रीमियम लक्जरी होटल Mandarin Oriental को खरीदने जा रही है. यह प्रॉपर्टी भले ही इतिहास में स्टोक पार्क से होड़ नहीं कर पाती हो, लेकिन लक्जरी के मामले में ये बेहद खास है. यह न सिर्फ दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक है, बल्कि कई हॉलीवुड सितारों का पसंदीदा ठिकाना भी है.
More Related News













