
मार्केट में आई एक और 7 सीटर कार , ये है MG Gloster Savvy का लॉन्च प्राइस
AajTak
MG Motors ने अपने 7-सीटर कार पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट को जोड़ा है. कंपनी ने MG Gloster Savvy का वैरिएंट पर लॉन्च किया है. जानें इसके फीचर्स और कीमत
MG Motors ने 7-सीटर सेगमेंट में एक और एसयूवी लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी Gloster के Savvy ट्रिम का वैरिएंट लॉन्च किया है. इसके बाद अब कंपनी के 7-सीटर पोर्टफोलियो और Gloster की रेंज बढ़ गई है. जानें इसके फीचर्स, कीमत और ऑफर कंपनी ने MG Gloster Savvy के 7-सीटर वर्जन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है. ये फीचर गाड़ी को सुरक्षित बनाता है और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजियन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं देता है. MG Gloster Savvy में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन है. ये 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 8-स्पीड का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स है.More Related News













