
'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' के लीड एक्टर्स ने जताई बॉलीवुड में काम करने की इच्छा, कही ये बात
AajTak
इयान मॉरिस के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' नेटफिलिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के लीड एक्टर्स सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत की.
इयान मॉरिस के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' नेटफिलिक्स पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म सोफिया कार्सन के निभाए रोल अन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची है. हालांकि इस दौरान वो एक लड़के के प्यार में पड़ जाती है, और यहीं से उसकी जिंदगी में बदलाव आता है. वो लड़का कोई और नहीं बल्कि फिल्म के लीड एक्टर कोरी माइलक्रिस्ट हैं.
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के लीड एक्टर्स सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत की हैं. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड को लेकर बोले सोफिया-माइलक्रिस्ट? जब 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' की एक्ट्रेस सोफिया से पूछा गया कि क्या वह किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहती हैं? तो उन्होंने कहा, 'हां, मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात होगी. यह बहुत अच्छा होगा. मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन हूं.'
सोफिया एक्टिंग के साथ सिंगिग भी करती हैं. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में म्यूजिक और डांस वाली फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड हमारा इंतजार कर रहा है.' उन्होंने फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' में उनके गाने का मजाक उड़ाते हुए ये भी कहा कि, 'मैं गाना गा सकती हूं और कोरी उसपर डांस भी कर सकता है.'
वहीं सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट की 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' में ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई है. हालांकि इंडिया टुडे से खास बातचीत में दोनों ने ही मजाकिया लहजे में इसे नकार दिया. सोफिया ने कहा, 'हम असल में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते. हम असल में एक ही कमरे में नहीं रह सकते.' वहीं कोरी माइलक्रिस्ट ने भी मजाकिया लहजे में कहा, 'हमें एक ही कमरे में एक साथ क्रोमा शूट पर दिखाया गया है.'
लव लैंग्वेज के बारे में क्या कहा? वहीं फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' एक इमोशनल लव स्टोरी पर आधारित है. जब दोनों ही स्टार्स से उनकी लव लैंग्वेज के बारे में पूछा गया तो सोफिया ने कहा, 'मेरे लिए फिजिकल टच बहुत मायने रखता है. इसके साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करना और जिससे आप प्यार करते हो उसके लिए कुछ करना मायने रखता है.' वहीं कोरी माइलक्रिस्ट ने कहा, 'मेरे लिए सिर्फ गिफ्ट. तुम मुझे गिफ्ट दो, मैं तुम्हें गिफ्ट दूंगा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











