
माधवन को ऑफर हुई थी फिल्म गजनी, बताई रिजेक्ट करने की वजह
AajTak
साल 2005 में साउथ डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म 'गजनी' को बनाया था. इसी फिल्म को बाद में आमिर खान ने साल 2008 में सेम नाम से बनाया. इस फिल्म में सूर्या ने जबरदस्त काम किया था और यह हिट भी हुई थी.
एक्टर आर माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले माधवन ने साउथ एक्टर सूर्या से इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बातचीत की थी. इस बातचीत में दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे की तारीफ की. साथ ही एक दूसरे के काम को भी सराहा. इसी बातचीत के दौरान माधवन ने खुलासा किया कि फेमस फिल्म 'गजनी' सूर्या से पहले उन्हें ऑफर हुई थी.
माधवन को ऑफर हुई थी गजनी
साल 2005 में साउथ डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म 'गजनी' को बनाया था. इसी फिल्म को बाद में आमिर खान ने साल 2008 में सेम नाम से बनाया. फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी पर आधारित थी, जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का मरीज है और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लोगों को मारता है. इस फिल्म में सूर्या ने जबरदस्त काम किया था और यह हिट भी हुई थी.
माधवन ने 'गजनी' को लेकर सूर्या से कहा, 'मुझे गजनी नाम की एक फिल्म ऑफर हुई थी. मुझे उसकी स्टोरी पसंद नहीं आई. तो मैंने Murugadoss सर से कहा मैं फिल्म के सेकंड हाफ से खुश नहीं हूं. और यह फिल्म अंत में आपके पास आई. मैंने देखा आपने क्या किया. तब मुझे लगा कि यह फिल्म सही इंसान के हाथों में गई है. गजनी हिट हुई और उसके खूब चर्चे हुए.'
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
सूर्या की मेहनत से मिली सीख

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












