
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, अस्पताल में हुईं भर्ती, पत्नी संग मौजूद राघव चड्ढा
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली हैं. डिलीवरी के लिए एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. राघव चड्ढा भी उनके साथ मौजूद हैं. पूरा परिवार नन्हे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
चोपड़ा और चड्ढा परिवार के लिए इस साल दिवाली की खुशियां डबल होने वाली हैं, क्योंकि उनके घर में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. राघव चड्ढा भी उनके साथ मौजूद हैं. एक्ट्रेस किसी भी वक्त गुडन्यूज दे सकती हैं.
परिवार में खुशी का माहौल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. एक तरफ दिवाली का त्योहार और दूसरी तरफ नन्हे बेबी के आने की एक्साइटमेंट...दोनों परिवारों के लोग खुशी से गदगद हो रहे हैं. हर कोई नन्हे मेहमान का बेकरारी से इंतजार कर रहा है.
परिणीति ने कब अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी?
परिणीति चोपड़ा ने 25 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक केक की फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था 1+1=3. केक पर नन्हे पैरों के निशान भी बने थे.
इसके साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो पति राघव चड्ढा का हाथ थामे सुकून से वॉक करती हुई दिखाई दी थीं. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- हमारा लिटिल यूनिवर्स आने वाला है. हम काफी ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने कपल को ढेर सारी बधाई और गुड विशेज दी थीं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












