
मांग में सिंदूर भरकर मेरा इस्तेमाल किया, चुनाव के बाद मुझे छोड़ दिया: ज्योति सिंह
AajTak
ज्योति सिंह ने जनता से पवन सिंह से एक सवाल पूछने की अपील की. उन्होंने कहा कि पवन जी मेरी बात का जवाब तो दे नहीं रहे हैं. आप उनसे पूछें कि क्या जब उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव में बुलाया था, उस समय कोर्ट में मामला नहीं था? क्या जब दोबारा मेरी मांग में सिंदूर डाला गया तब कोर्ट में मामला नहीं था?
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद नया मोड़ ले चुका है. बुधवार, 8 अक्टूबर को पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति सिंह पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ज्योति राजनीति के लिए नीचे गिर रही हैं. इसके अलावा ज्योति सिंह ने पवन सिंह से उनके घर जाकर मिलने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ज्योति सिंह ने भी 8 अक्टूबर की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि राजनीति के लिए पवन खुद गिर गए हैं.
पवन सिंह के घर में घुसने पर बोलीं ज्योति
ज्योति सिंह ने अपने साथ खड़े लोगों को शुक्रिया कहा. ज्योति ने कहा कि वो पति पवन सिंह के खिलाफ बात करने नहीं आई हैं. उन्होंने पवन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके उठाए हर सवाल का जवाब दिया. ज्योति सिंह ने कहा, '5 तारीख को पवन जी से मिलने मैं उनके आवास पर पहुंची थी. वहां पर जब मैं पहुंची तो, उनके भाई द्वारा बोला गया था कि पुलिस वहां पर थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. मैं जब वहां पर पहुंची तो पहले हम लोगों ने गार्ड से पूछा. गार्ड ने ही हमें मना कर दिया था कि आपको ऊपर जाने की अनुमति नहीं है. मना किया गया है. उतनी देर में प्रशासन आती है और उनकी तरफ से बोला जाता है कि आप थाने चलिए, वहां बैठकर आपसे बात की जाएगी. मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं थाने नहीं जाऊंगी. उसका वीडियो है मेरे पास.' इसके बाद ज्योति सिंह ने अपना वीडियो दिखाया, जो पवन सिंह के घर पहुंचने के बाद लिया था, जब पुलिस को बुलाया गया.
ज्योति सिंह ने कहा कि प्रशासन को बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की गई. उन्होंने यह भी कहा, 'पवन जी कह रहे हैं मेरे रूम में जाने के बाद प्रशासन को बुलाया गया. ऋतिक जी, उनके भाई कह रहे हैं कि सुबह से ही प्रशासन को बुलाया हुआ था. तो आप दोनों भाइयों की बात में ही फर्क समझ जाइए. दोनों भाई अलग-अलग बात कर रहे हैं.'
पवन सिंह के लिए छोड़ देंगी घर-परिवार
पवन सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ज्योति सिंह जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं. ये अपनापन चुनाव से 5 महीने पहले क्यों नहीं दिखा या चुनाव के दो महीने बाद क्यों नहीं दिखा. ये आज ही क्यों दिख रहा है. साथ ही एक्टर ने उन्हें गिरा हुआ भी बताया था. इसके जवाब में ज्योति सिंह ने कहा, 'मैंने उसके बाद भी एक पोस्ट डाला था कि अगर आप मुझे पत्नी रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं आज भी चुनाव लड़ने के लिए मना कर रही हूं. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. मैं यहां तक भी बोल रही हूं कि अगर आप बोलेंगे कि आप अपने परिवार से रिश्ता खत्म कर दीजिए, अगर आप मेरे साथ ये भी शर्त करते हैं कि आप अपने परिवार से नहीं मिलेंगी, अपने मायके नहीं जाएंगी तो मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं. चुनाव नहीं लड़ेंगी, मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं. लेकिन बशर्ते कि आप मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करिए.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












