
महुआ मोइत्रा का कबूलनामा, जानिए कौन हैं कारोबारी दर्शन हीरानंदानी, जिनके दावे पर अब हड़कंप!
AajTak
अब कैश फॉर क्वेरी मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. इस मामले में मुख्य तीन किरदार हैं- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी.
कैश फॉर क्वेरी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा वेबसाइट का अपना आईडी और पासवर्ड शेयर किया था. ताकि वह उनकी तरफ से सवाल कर सकें. दरअसल, महुआ मोइत्रा का यह बयान दर्शन हीरानंदानी के उन आरोपों के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महुआ मोइत्रा उन्हें लोकसभा का अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड देती थीं ताकि वह महुआ की तरफ से सवाल कर सकें.
अब कैश फॉर क्वेरी मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. बता दें, इस मामले में मुख्य तीन किरदार हैं- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत में दी है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महंगे गिफ्ट्स लेती हैं. उसके बाद से दर्शन हीरानंदानी चर्चा में हैं. आइए जानते कौन हैं दर्शन हीरानंदानी, और उनका क्या कारोबार है?
दर्शन हीरानंदानी कौन है? हीरानंदानी ग्रुप रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा और पुराना नाम है. इस ग्रुप का अधिकतर कारोबार मुंबई में है, और हीरानंदानी ग्रुप के CEO दर्शन हीरानंदानी हैं. इनके पिता निरंजन हीरानंदानी हैं, जो इस ग्रुप के संस्थापक हैं. दर्शन हीरानंदानी निडर ग्रुप के भी सीईओ हैं. वह डेटा सेंटर ऑपरेटर योट्टा डेटा सर्विसेज, ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनी एच-एनर्जी, टार्क सेमीकंडक्टरर्स और कंज्यूमर सिर्वसेज तेज प्लेटफार्म्स्स के भी चेयरमैन हैं.
हीरानंदानी ग्रुप टाउनशिप, आईटी पार्क सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है. इस समय कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स देश के अलग-अलग स्थानों में चल रहे हैं. इसके अलावा विदेशों में भी इस ग्रुप का कारोबार फैला हुआ है. यह समूह भारत में मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई में परियोजनाओं के साथ सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है.
हीरानंदानी ग्रुप का कारोबार
इस कंपनी का मुंबई के पवई में कॉन्डोमिनियम, पेंटहाउस, बंगले और कमर्शियल टाउनशिप हैं. हीरानंदानी प्रोजेक्ट में आवासीय भवन, कार्यालय भवन, अस्पताल, स्कूल, उद्यान, सामुदायिक केंद्र, स्पोर्ट्स क्लब, बैंक, शॉपिंग मॉल, फिल्म स्टूडियो, बस गैरेज, होटल, रेस्तरां, पब और स्विमिंग पूल तक हैं. मुंबई स्थित 250 एकड़ में फैले इस टाउनशिप में 42 आवासीय भवन और 23 वाणिज्यिक भवन हैं, जो एसईजेड श्रेणी (केंसिंगटन) के अंतर्गत आते हैं.













