
महिला से रेप की बात लीक की, कंपनी ने 10 कर्मचारियों को निकाला
AajTak
चीन की ई-कॉमर्स (E-Commerce) दिग्गज अलीबाबा (Alibaba) ने अपनी कंपनी (Alibaba Group Holding Ltd.) के 10 कर्मचारियों को निकाल दिया है.
चीन की ई-कॉमर्स (E-Commerce) दिग्गज अलीबाबा (Alibaba) ने अपनी कंपनी (Alibaba Group Holding Ltd.) के 10 कर्मचारियों को निकाल दिया है. एक महिला कर्मचारी के इंटरनल अकाउंट को सार्वजनिक करने के लिए इन दस कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. महिला ने इस अकाउंट से अपने मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.More Related News













