मनसुख हीरेन के साथ मोहन डेलकर मामले की जांच को भी हमने पूरी गंभीरता से लिया है: CM उद्धव ठाकरे
NDTV India
सीएम ने कहा, जैसा मनसुख हीरेन प्रकरण है वैसे मोहन डेलकर प्रकरण है. अब जांच शुरू हुई है. किसी भी मामले में पहले फांसी दो फ़िर जांच करो, यह ठीक नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनसुख हीरेन के परिवार की शिकायत को हमने गंभीरता से लिया है. इसी तरह हमने मोहन डेलकर की मौत की जांच कोो गंभीरता से लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन के लिए सरकार को मजबूर ना करें. हम भी लॉक डाउन नही चाहते. कोई भी लॉक डाउन नही चाहता. सीएम ने बुधवार को विधानसभा में कहा, 'आज महाराष्ट् का बजट सत्र समाप्त हुआ.विरोधी दलों का उत्तम सहयोग देने के लिए धन्यवाद. कोविड कॉल को चुनौतियों को देखते हुए समाधान कारक प्रगति हो रही है. मुकेश अंबानी के घर के पास मिली SUV के मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में सीएम ने कहा, 'जैसा मनसुख हीरेन प्रकरण है वैसे मोहन डेलकर प्रकरण है. अब जांच शुरू हुई है. किसी भी मामले में पहले फांसी दो फ़िर जांच करो, यह ठीक नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनसुख हीरेन के परिवार की शिकायत को हमने गंभीरता से लिया है. इसी तरह हमने मोहन डेलकर की मौत की जांच कोो गंभीरता से लिया है.More Related News