
मकान की नींव में छिपा था खजाना... खुदाई की तो निकल पड़े सोने के जेवरात, तांबे के बर्तन में रखी थीं 22 चीजें
AajTak
कर्नाटक के गडग के लक्कुंडी गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे दबा एक तांबे का बर्तन मिला, जिसमें 470 ग्राम सोने के 22 जेवरात मिले. मजदूरों जैसे ही मिट्टी हटाई तो बर्तन दिखाई दिया. खोलकर देखा तो हार, झुमके और अन्य कीमती गहने निकले. यह बर्तन एक आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल ने सबसे पहले देखा. सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची और सोने को कब्जे में ले लिया.
कर्नाटक के गडग जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान की नींव खोदते समय जमीन के नीचे से सोने के जेवरात निकल आए. घर बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मजदूरों को एक तांबे का बर्तन मिला, जिसके अंदर सोने के गहने रखे हुए थे. बर्तन खोलते ही सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसमें सोने की 22 कीमती चीजें रखी हुई थीं.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गडग के लक्कुंडी गांव की है. मजदूर जब जमीन खोद रहे थे, तभी उन्हें मिट्टी के बीच दबा हुआ एक पुराना तांबे का बर्तन नजर आया. मौके पर मौजूद आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल की नजर सबसे पहले उस बर्तन पर पड़ी. उसने जब बर्तन को खोलकर देखा तो अंदर सोने के हार, झुमके और अन्य आभूषण चमकते नजर आए.
ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए प्रज्वल ने तुरंत इसकी जानकारी गांव के बुजुर्गों को दी. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: जब कुएं से निकला सोना चांदी, पुलिस भी देख रह गई हैरान
गडग के पुलिस अधीक्षक रोहन जगदीश ने बताया कि तांबे के बर्तन में कुल 22 सोने की वस्तुएं रखी हुई थीं. इनमें हार, झुमके और अन्य पारंपरिक आभूषण शामिल हैं. सभी आभूषणों का वजन करीब 470 ग्राम है. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे सोने को अपने कब्जे में ले लिया है.
एसपी रोहन जगदीश ने कहा कि एक छात्र ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत गांव के बुजुर्गों को सूचना दी. इसके बाद विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी 22 चीजों को कब्जें में लिया. प्रशासन का मानना है कि ये आभूषण काफी पुराने हो सकते हैं. अब कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पूरा सोना सरकारी कब्जे में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर पावन श्री सोमनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने ‘जय सोमनाथ’ के जयघोष के साथ की, जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व करोड़ों-करोड़ भारतीयों की शाश्वत आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आत्मसम्मान का प्रतीक है.

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में रहने वाले संयुक्त राष्ट्र (UN) से रिटायर्ड डॉ. ओम तनेजा और डॉ. इंदिरा तनेजा को साइबर ठगों ने 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान ठगों ने 14.85 करोड़ रुपये इस बुजुर्ग दंपत्ति से ठग लिए. फर्जी पुलिस, नकली कोर्ट, जज और जाली अरेस्ट मेमो के जरिए इतना डराया गया कि बुजुर्ग अपने ही घर में कैद हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस निकला, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

बॉलीवुड की फिल्म धुरंधर के किरदार रहमान डकैत की चर्चा के बीच असली रहमान डकैत सूरत में पकड़ा गया है. भोपाल के कुख्यात राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत को सूरत क्राइम ब्रांच ने किसी बड़ी वारदात से पहले अरेस्ट किया. छह राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी. उसका नेटवर्क 14 राज्यों में है. वह लग्जरी कार के साथ घोड़े का भी शौकीन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस निकला, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.








