
'भूल भुलैया 3' जैसी सक्सेस के इंतजार में थीं विद्या बालन, बोलीं- मेरी बिगेस्ट हिट...
AajTak
विद्या बालन फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस पर बात करते हुए कहा कि इससे बेहतर मैंने कभी सोचा भी नहीं था और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया बनाऊंगी और मंजुलिका को फिर से जिंदा करूंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन इस बड़ी सक्सेस की उनके करियर में काफी लेट एंट्री हुई है. विद्या खुद इस बात को मानती हैं. उन्होंने बताया कि वो किस कदर फीमेल लीड मेनस्ट्रीम फिल्में करने को बेकरार हैं. और साथ ही कहा कि भूल भुलैया 3 उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है.
BB3 की सक्सेस से खुश विद्या
विद्या बालन फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस पर बात करते हुए कहा- इससे बेहतर मैंने कभी सोचा भी नहीं था और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया बनाऊंगी और मंजुलिका को फिर से जिंदा करूंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इसके लिए इतना प्यार मिलेगा. मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
भूल भुलैया 3 की सक्सेस विद्या बालन के लिए एक सॉलिड वापसी मानी जा रही है. क्योंकि एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा सकीं. बावजूद इसके कि विद्या को उनकी एक्टिंग के लिए खूब प्रेज मिला, कोविड के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं. उनकी शकुंतला देवी, शेरनी, जलसा, नीयत और दो और दो प्यार, सभी उन्हें वो सफलता नहीं दिला सकीं.
भूल भुलैया 3 के बारे में बात करते हुए, विद्या कहती हैं, "फिल्म इतनी अच्छी चल रही है, मुझे ये बहुत पसंद आ रही है. ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. क्या इससे बेहतर कुछ हो सकता है?"
माधुरी के साथ डांस-ऑफ

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











