
भारत के 10वें सबसे अमीर की कहानी, रहते हैं US में, लेकिन खाते हैं गांव की हल्दी
AajTak
हुरून ग्लोबल 2021 रिचेस्ट की सूची हाल ही में घोषित की गई है, जिसमें दुनिया के सर्वोच्च 10 धनी भारतीयों में इंडो-अमेरिकन जय चौधरी का नाम भी शामिल है. यही नहीं, दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में भी उनका नाम शुमार है.
हुरून ग्लोबल 2021 रिचेस्ट की सूची में दुनिया के टॉप टेन भारतीय धनी व्यक्तियों में शामिल हुए जय चौधरी के पुश्तैनी गांव ऊना के पनोह के लोग स्वयं को गर्वित महसूस कर रहे हैं. 'आजतक' से बात करने पर उनके भाई और पड़ोसियों ने इसे गांव और देश-प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया है. उन्होंने जय चौधरी के बचपन और संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्हें शुरू से ही मेहनती बताया. उन्होंने आज भी गांव से हल्दी लेकर जाने जैसे किस्सों का जिक्र करते हुए उनके जड़ों से जुड़े होने का दावा किया.
More Related News













