
भंसाली की फिल्म में काम करने पर बोले विक्की कौशल- दुआ मांगी थी बस...
AajTak
विक्की कहा कि भंसाली से नैरेशन सुनना वो मौका है जिसके लिए हर एक्टर हमेशा उम्मीद लगाए रहता है और दुआ मांगता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है वो अपने क्राफ्ट के मास्टर हैं, और मेरे लिए ये मौका मिलना, पूरी दुनिया मिलने जैसा है.'
जनवरी में एक ऐसी फिल्म अनाउंसमेंट सामने आई जिसने बॉलीवुड लवर्स में भौकाल मचा दिया. बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' अनाउंस की. बताया गया कि 'हीरामंडी' जैसे सीरियस प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद भंसाली एक प्योर लव स्टोरी बनाना चाहते हैं और इसमें वो एक दमदार कास्ट लेना चाहते हैं.
इस फिल्म में उन्होंने जनता के फेवरेट बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को तो एकसाथ कास्ट किया ही. साथ में उन्होंने बेहद टैलेंटेड विक्की कौशल को भी कास्ट किया है. पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में अपने छोटे से रोल से जनता का दिल जीत लेने वाले विक्की कौशल ये फिल्म मिलने से बहुत खुश हैं.
'इस मौके के लिए मांगी दुआ' नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर पहुंचे विक्की ने बताया कि उन्हें 'लव एंड वॉर' मिलने पर कैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि भंसाली से नैरेशन सुनना वो मौका है जिसके लिए हर एक्टर हमेशा उम्मीद लगाए रहता है और दुआ मांगता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है वो अपने क्राफ्ट के मास्टर हैं, और मेरे लिए ये मौका मिलना, पूरी दुनिया मिलने जैसा है.'
फिल्म के लिए इपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए विक्की ने कहा, 'मैं इस सफर की शुरुआत का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहा हूं. सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे संजय सर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, बल्कि इन दो बेहतरीन एक्टर्स , आलिया और रणबीर कपूर के साथ भी मौका मिल रहा है. मैंने उन दोनों के साथ अलग-अलग काम किया है. उनके साथ एक ही सेट पर होने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'
रणबीर-आलिया के साथ बन चुकी है विक्की की जोड़ी विक्की कौशल ने 'संजू' में रणबीर कपूर के पक्के दोस्त का किरदार निभाया था, जिसे जनता ने बहुत पसंद किया था. आलिया के साथ वो फिल्म 'राजी' में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में आलिया के पति, पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था.
विक्की की बात करें तो वो जल्द ही पीरियड ड्रामा 'छावा' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही 'बैड न्यूज' भी है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क भी नजर आएंगे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












