
बॉडी-बिल्डर वरिंदर घुमन की हार्ट अटैक से मौत, सलमान खान के साथ कर चुके काम
AajTak
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. एक्टर और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पंजाबी और हिंदी सिनेमा में सन्नाटा पसरा है. वरिंदर की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
ये सच है कि कब किसकी मौत सामने आ जाए, नहीं पता. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. एक्टर और बॉडी-बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. फैन्स के बीच सन्नाटा पसर चुका है. वरिंदर की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है.
कहा जा रहा है कि वरिंदर बाइसेफ इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे. वो अकेले ही घर से निकले थे. क्योंकि ये माइनर ऑपरेशन था, इसलिए उनको आज ही वापस आना था, लेकिन अचानक उनको कार्डियक अरेस्ट आ गया और उनकी मौत हो गई.
सलमान संग वरिंदर ने किया कामसलमान खान के साथ वरिंदर फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. उनकी बॉडी-बिल्डिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. जिस तरह की फिजीक वरिंदर ने बनाई थी, उसे देखकर सलमान के फैन्स दीवाने हो गए थे. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी.
सलमान खान के साथ भी वरिंदर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका लुक काफी गंभीर नजर आ रहा था. जब फिल्म का ट्रेलर आया था, तभी वरिंदर फैन्स के बीच अपनी पर्सनैलिटी को लेकर छा गए थे. वरिंदर एक जाने-माने फिटनेस फ्रीक थे. वरिंदर 'मिस्टर इंडिया 2009' में रह चुके थे. सिर्फ इतना ही नहीं, वरिंदर 'मिस्टर एशिया चैंपियनशिप' में सेकेंड पोजीशन पर रहे थे. इन्हें 'द हीमैन ऑफ इंडिया' कहा जाता था. पर वरिंदर को एक्टिंग का भी बहुत शौक था.
वरिंदर, दुनिया के पहले वेजिटेरियन प्रोफेशनल बॉडी-बिल्डर थे. ये IFBB (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी-बिल्डिंग एंड फिटनेस) प्रो कार्ड हासिल करने वाले पहले इंडियन बॉडी-बिल्डर थे. अमेरिकन एक्टर Arnold Schwarzenegger ने वरिंदर को एशिया में अपने हेल्थ प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए हायर किया था. वरिंदर, उनके प्रोडक्ट्स के ब्रांड एम्बेस्डर बने थे.
एक्टिंग का था वरिंदर को शौक वरिंदर सिर्फ फिटनेस में ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी दिलचस्पी रखते थे. कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्में वरिंदर ने की हैं. इसमें 'कबड्डी वन्स अपॉन' एक पंजाबी फिल्म रही जिसने वरिंदर को रातोरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म से वरिंदर ने एक्टिंग डेब्यू किया था.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












