
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इमरान हाशमी के कैमियो से परेशान हुआ बेटा, स्कूल में होता है 'बुली'
AajTak
इमरान हाशमी जहां 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज में कैमियो करके हर तरफ छाए, वहीं उनका बेटा उनके इससे परेशान हुआ. एक्टर ने हाल ही में बताया है कि आखिर कैसे उनका बेटा अपने स्कूल में तकलीफें झेल रहा है.
आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इमरान हाशमी का कैमियो सबसे चर्चित रहा. हर किसी ने उस सीन की तारीफ की, जिसमें इमरान और राघव नजर आए. सोशल मीडिया पर ये सीन जमकर वायरल हुआ, इसके क्लिप्स हर तरफ छाए रहे. लेकिन अब मालूम हुआ है कि इमरान के लिए ये कैमियो पर्सनल तौर पर काफी मुश्किल रहा है.
क्यों कैमियो करके परेशान हुए इमरान हाशमी?
इमरान हाशमी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया है कि भले ही उनके सभी फैंस ने आर्यन की सीरीज में उनके कैमियो को पसंद किया हो, लेकिन उनके बेटे अयान को वो चंद मिनटों का रोल बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. पता हो कि इमरान सीरीज में एक इंटिमेसी कोच बनकर आते हैं, जो एक्टर्स को स्क्रीन पर इंटीमेट होना सीखाता है. इसी को लेकर स्कूल में उनके बेटे को काफी कुछ सुनना पड़ा है. वो अपने दोस्तों के बीच एक मजाक बनकर रह गए हैं.
इमरान ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि मुझे कैमरे पर ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन मेरा बेटा अयान, उसे इस बात पर बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है. स्कूल में ऐसी सोसाइटी होती हैं जहां आप चीजें सिखाते हैं या अपना काम करते हैं. इसलिए अब उसके सारे दोस्त कह रहे हैं कि तुम इंटिमेसी कोच क्यों नहीं बन जाते?'
इमरान ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे ऐसा कहना नहीं चाहिए लेकिन वो मुझसे बोला कि पापा, आपने मेरे लिए स्कूल में चीजों को खराब कर दिया है और अब यही मजाक हर जगह चल रहा है. हर रोज जब मैं स्कूल आता हूं, तो मुझे यही सब झेलना पड़ता है. तो क्या आप अब बस करेंगे?'
इमरान हाशमी के लिए इसलिए खास है उनका बेटा अयान

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












