
बैड्स ऑफ बॉलीवुड ग्रैंड प्रीमियर: भावुक फराह ने आर्यन खान को लगाया गले, कहां गायब सलमान-आमिर?
AajTak
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ग्रैंड प्रीमियर पर बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और आर्यन खान को अपनी ब्लेसिंग दी. लेकिन इस इवेंट में सलमान खान-आमिर खान नजर नहीं आए, इसकी क्या वजह थी, आइये बताते हैं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ग्रैंड डेब्यू हो रहा है. उन्होंने एक्टर बनने का फैसला ना लेते हुए डायरेक्शन में कदम रखा है. उनके मच-अवेटेड प्रोजेक्ट 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जहां बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने उनका उत्साह बढ़ाया. वहीं किंग खान का पूरा परिवार एकसाथ बेटे को चियर करता नजर आया.
फराह ने किया चीयर
अब शाहरुख के बेटे का लॉन्च हो फराह खान शामिल न हो ऐसा तो हो नहीं सकता. इस इवेंट में शाहरुख खान की जिगरी दोस्त फराह खान भी शिमरी आउटफिट में पहुंचीं. फराह आर्यन से मिलकर बेहद भावुक नजर आईं. उन्होंने बेटे जैसे आर्यन को गले लगाया और एक स्पेशल पोस्ट डेडिकेट कर अपना अफेक्शन शो किया. आर्यन के लिए
फराह ने लिखा- मेरे प्यारे बच्चे! सबसे दयालु, सबसे अच्छे, टैलेंटेड और मेहनती डायरेक्टर, जिनके लिए मुझे कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला. आर्यन तुम्हें फिल्मों में भगवान... प्यार और सफलता दें. तुमसे बहुत प्यार है.
क्यों नहीं आए सलमान खान?
आर्यन के ग्रैंड डेब्यू का हिस्सा फराह के साथ-साथ करण जौहर, अजय देवगन, काजोल, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, और विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स बने. आर्यन की एलिगेंट पर्सनैलिटी ने हर किसी का दिल जीता. वो पापा शाहरुख के लिए पर्सनल फोटोग्राफर भी बने नजर आए. लेकिन इस प्रीमियर में खान्स की तिकड़ी के दो हिस्से, यानी सलमान खान और आमिर खान नजर नहीं आए.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












