
बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 141 रनों की तूफानी पारी खेल बनाए कई कीर्तिमान
AajTak
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह उनके करियर का 14वां टेस्ट शतक था और इसी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह उनके करियर का 14वां टेस्ट शतक था और इसी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया.
इस उपलब्धि के साथ ही स्टोक्स गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) और जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
मैच की पहली पारी में स्टोक्स ने 8 साल बाद टेस्ट में 5 विकेट (5/72) लिए और भारत को 358 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 141 रन (198 गेंदों पर) की शानदार पारी खेली. उन्होंने 149वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को लंबा छक्का मारकर 7000 रन पूरे किए. बेन स्टोक्स जब आउट होकर पवेलियन लौटे, तो ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया.
एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले कप्तान:
* डेनिस एटकिंसन (WI) – 219* और 5/56 (1955) * गैरी सोबर्स (WI) – 174 और 5/41 (1966) * मुश्ताक मोहम्मद (PAK) – 121 और 5/28 (1977) * इमरान खान (PAK) – 117, 6/98 और 5/82 (1983) * बेन स्टोक्स (ENG) – 141 और 5/72 (2025)*

देवदत्त पडिक्कल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ 113 रन की पारी खेलकर चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा. अब तक 405 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के सबसे निरंतर बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. उनकी शानदार लिस्ट-A रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म ने भारत की वनडे टीम में चयन की उनकी दावेदारी को बेहद मजबूत कर दिया है.

