
बेटे अभिमन्यु के गाने 'तित्तर बित्तर' पर थिरकीं मां भाग्यश्री, शेयर किया वीडियो
AajTak
भाग्यश्री ने तित्तर-बित्तर गाने पर ठुमके लगाते हुए मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. ऑरेंन्ज प्रिंटेड साड़ी विद पर्पल बॉर्डर पहने भाग्यश्री बेटे की फिल्म के गाने पर खूब नाची हैं.
अभिमन्यु दस्सानी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और एक्टर अभिमन्यु की परफॉर्मेंस भी तारीफें बटोर रही है. फिल्म का गाना तित्तर-बित्तर भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसी गाने पर अब अभिमन्यु की मां एक्ट्रेस भाग्यश्री भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाई हैं. उन्होंने डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
More Related News













