
बिग बॉस 19 में 'तांडव', UP के छोरे का फूटा गुस्सा, तान्या-फरहाना के बीच हुई कैटफाइट
AajTak
बिग बॉस हाउस में अब एक नया पंगा शुरू हो चुका है. तान्या और फरहाना अपनी दोस्ती भूलकर आपस में बुरी तरह भिड़ पड़ीं. दोनों ने एक दूसरे पर खूब वार किया.
बिग बॉस 19 का घर जंग के मैदान में बदल चुका है. घरवाले हर दिन किसी न किसी वजह से एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. अब घर में तान्या मित्तल और फरहाना के बीच कैटफाइट छिड़ गई है. वहीं, दूसरी ओर एक टास्क के दौरान मृदुल तिवारी अपना दम दिखाते नजर आए. पहली बार शो में वो गुस्से में दिखाई दिए.
बिग बॉस में कैटफाइट
खाना खाते वक्त डिनर टेबल पर फरहाना और तान्या भिड़ पड़ीं. फरहाना की बात पर चिल्लाते हुए तान्या बोलीं- मैंने तुम्हें नहीं बोला है एहसान फरामोश. ये मेरी लैंग्वेज नहीं है. फरहाना भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने तान्या पर गुस्सा करते हुए कहा- तुम गालियां नहीं देतीं तो इसका मतलब ये नहीं है कि तुम्हारे वर्ड्स सही हैं.
तान्या और फरहाना की लड़ाई में फिर जीशान कादरी कूद पड़े. वो फरहाना को लताड़ते नजर आए. जीशान ने कहा- फरहाना को लगता है कि वो कभी गलत हो ही नहीं सकती. मगर फरहाना को जीशान की ये बात अच्छी नहीं लगती. वो जीशान पर चिल्लाते हुए कहती हैं- आप क्यों इसके चमचे बन रहे हो? जीशान भी फरहाना पर पलटवार करके बोले- तू भी तो नेहल की चमची बनी रहती है.
फरहाना फिर तान्या से कहती हैं- तुम्हें क्या लगता है कि मुझे तुम्हारे इस चेहरे के बारे में पता नहीं था? मगर तान्या जवाब में बोलीं- मैं तुम्हारे बारे में सोचती ही नहीं हूं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












