
बिग बॉस में एंट्री करने से पवित्रा पुनिया का इंकार, कभी प्रतीक सहजपाल संग था अफेयर
AajTak
पवित्रा अगर सीजन 15 का हिस्सा बनती तो शो में काफी हंगामा देखने को मिलता. पवित्रा का शो के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल संग रिलेशन रह चुका है. दोनों का अफेयर रहा था. लेकिन पवित्रा के पोजेसिव नेचर की वजह से प्रतीक और उनका ब्रेकअप हो गया था.
बिग बॉस 15 को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स कई तिगड़म लगा रहे हैं. सुनने में आया है कि जल्द शो में चैलेंजर्स की एंट्री होगी. इनमें पवित्रा पुनिया के घर में एंट्री करने का भी जिक्र हुआ. बीबी14 का हिस्सा रहीं पवित्रा पुनिया ने अपने रियलिटी शो में जाने की खबरों पर अब रिएक्ट किया है.
More Related News













