
'बागी 4' पहले वीकेंड में ही पटरी से उतरी, सस्ते टिकट से भी नहीं हुआ टाइगर की फिल्म का भला
AajTak
टाइगर श्रॉफ के करियर में 'बागी' फ्रैंचाइजी हमेशा कामयाबी लेकर आई है. इस फ्रैंचाइजी की पहली तीन फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई चौथी फिल्म 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर होते खाने लगी है. आइए बताते हैं इस वीकेंड कैसा रहा 'बागी 4' का हाल.
टाइगर श्रॉफ के करियर में लॉकडाउन के बाद लगातार फ्लॉप फिल्मों की झड़ी सी लगी हुई है. अब इस लिस्ट में टाइगर की लेटेस्ट फिल्म 'बागी 4' का नाम जुड़ने का भी चांस बन रहा है. ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही मेकर्स ने दर्शकों को एक खास ऑफर भी दिया और एक टिकट के साथ दूसरा टिकट फ्री कर दिया गया.
इस ऑफर के बावजूद 'बागी 4' को पर्याप्त दर्शक नहीं मिले. इसका असर ये हुआ है कि पहले वीकेंड में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पटरी से उतरती नजर आई. 'बागी 4' जिस तरह आगे बढ़ रही है, इसपर फ्लॉप का टैग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है.
कितना रहा 'बागी 4' का वीकेंड कलेक्शन? बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने सस्ते टिकट के ऑफर के साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन पिछले कुछ समय में ये शायद अकेली चर्चित बॉलीवुड फिल्म है जिसका कलेक्शन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को घट गया. दूसरे दिन इसका कलेक्शन 11.34 करोड़ रहा.
अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि तीसरे दिन 'बागी 4' ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये के करीब ही कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड के तीन दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है.
'बागी' फ्रैंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'बागी 4' 'हीरोपंती' (2014) से डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ को स्टार बनाने वाली फिल्म 2016 में आई 'बागी' थी. करीब एक दशक पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये से ज्यादा वीकेंड कलेक्शन किया था. 2018 में 'बागी 2' ने वीकेंड भर में ही 73 करोड़ से ज्यादा नेट वीकेंड कलेक्शन किया था और इसकी कुल कमाई 160 करोड़ से ज्यादा थी.
फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'बागी 3' कोविड के खतरे के बीच, मार्च 2020 में रिलीज हुई थी. वीकेंड में इस फिल्म ने 52 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. तेजी से फैलती महामारी के बीच रिलीज हुई ये फिल्म, थिएटर्स सूने होने से पहले 93 करोड़ रुपये कमा चुकी थी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












