
बहू गौहर के काम करने पर इस्माइल दरबार को ऐतराज? अब बेटे आवेज ने दिया जवाब
AajTak
इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में अपनी बहू गौहर खान को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बहू गौहर का काम नहीं देखते. अब इसपर आवेज दरबार का रिएक्शन आया है.
'बिग बॉस 19' फेम आवेज दरबार के पिता म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में अपनी बहू गौहर खान और उनके काम को लेकर बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि गौहर मां बनने के बाद भी काम कर रही है, जो उन्हें पसंद नहीं. अब इस बयान पर आवेज दरबार का रिएक्शन आया है.
दरअसल इस्माइल दरबार ने कहा था, 'मैं ये सोचता हूं कि गौहर हमारे घर की इज्जत है तो मैं ये अब नहीं बोल सकता कि तुम अब काम छोड़ दो. वो मेरा अधिकार नहीं, वो अधिकार उनके पति जैद का है.'
आवेज दरबार ने क्या कहा? जब आवेज से पूछा गया कि आपके पिता इस्माइल दरबार ने ये कहा था कि गौहर क्या करेंगी, उसका फैसला जैद करेगा. इस पर आवेज ने कहा, 'नहीं, नहीं ऐसा कभी उन्होंने नहीं कहा. उन्होंने इंटरप्रेट ही अलग तरीके से किया है.
आवेज ने कहा, 'गौहर तो बहुत वक्त बाद आईं, पापा ने तो अनम को कभी नहीं रोका, ना कभी मुंजरीन (आवेज की बहन) को रोका. मुंजरीन की भी लव मैरिज है, कहां कुछ हुआ? आजतक हमारी फैमिली में किसी को नहीं रोका गया, तो वो गौहर को क्यों रोकेंगे?
'पापा (इस्माइल दरबार) ने बस एक स्टेटमेंट दिया था कि गौहर के बारे में मैं क्यों डिसाइड करूंगा, वो तो जैद करेगा. ये उसकी लाइफ है. मतलब आप मेरे से गौहर की बात क्यों पूछ रहे हो, आप जैद से ये सवाल करो. वो ऐसा ही कहना चाह रहे थे, लेकिन उसे गलत तरीके से पोट्रे किया गया.'
हमारी फैमिली काफी खुशमिजाज आवेज ने आगे कहा, 'आप आकर देखोगे ना, जब हम सब मिलते हैं. सभी हंसी मजाक करते हैं. अभी हाल ही में मुंजरीन का बेबी शावर हुआ. सभी मिलकर गेम्स खेल रहे थे. आप व्लॉग पर जाकर देखिए. पापा और गौहर भी साथ में खेल रहे हैं. तो हम सब साथ खुश रहते हैं, पता नहीं ये सब नैरेटिव कहां से सेट हो रहा है, बाहर भी बिग बॉस चल रहा है.'













