
बढ़ती डिमांड्स के चलते नहीं, इस कारण 'कल्कि 2898' के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका
AajTak
दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2898' के सीक्वल से बाहर हुईं. एक्ट्रेस के बाहर होने की असली वजह क्या थी, ये किसी को कंफर्म नहीं पता. लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ चुका है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी साबित हुआ. दीपिका को अचानक 'कल्कि 2898' के सीक्वल से बाहर किया गया. प्रोड्यूसर्स ने ऑफिशियल नोटिस जारी करके ये खबर दी थी. हालांकि एक्ट्रेस को इस प्रोजेक्ट से क्यों बाहर किया गया, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी. लेकिन अब इस मिस्ट्री का खुलासा हो गया है.
क्या है दीपिका के 'कल्कि 2' से बाहर होने की असली वजह?
दीपिका के 'कल्कि 2898' के सीक्वल से बाहर होने के कई कारण सामने आए थे. कभी कहा गया कि एक्ट्रेस के वर्क कमिटमेंट्स के चलते, वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रह पाईं. कभी ऐसी खबर आई कि एक्ट्रेस ने ज्यादा पैसों की डिमांड प्रोड्यूसर्स के सामने रखी. लेकिन अब इंडिया टुडे/आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कारणों में से कोई भी दीपिका की एग्जिट का कारण नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि 'कल्कि 2898' के सीक्वल से दीपिका का रोल काटा गया था. इसी कारण से वो प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म से बाहर हुई थीं. सूत्रों का आगे कहना है कि सीक्वल की कहानी पहले दीपिका के किरदार 'सम 80' को ध्यान में रखकर ही प्लान की गई थी.
लेकिन कुछ ही दिनों पहले मेकर्स ने इसमें बदलाव करने का फैसला किया. जहां पहले दीपिका इस फिल्म में शुरुआत से लेकर अंत तक रहने वाली थीं, वहीं अब वो फिल्म में सिर्फ कैमियो करती नजर आने वाली थीं. मेकर्स द्वारा दी गई इस जानकारी से दीपिका की टीम हैरान थी क्योंकि वो फिल्म की शूटिंग करने के लिए एक्साइटेड थीं. जब एक्ट्रेस का रोल बदल गया, तभी उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया.
दीपिका को बाहर निकालने पर क्या बोले 'कल्कि 2898' के मेकर्स?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












