
बड़े पर्दे पर 'श्री कृष्ण' के अवतार में दिखेंगे आमिर खान, बनाएंगे 'महाभारत'? बोले- मैं बहुत इंस्पायर...
AajTak
फिल्म 'महाभारत' बनाने को लेकर आमिर ने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. वैसे तो वो इस फिल्म में कोई भी किरदार अदा कर सकते हैं, लेकिन अगर भगवान श्री कृष्ण का रोल उन्हें करने को मिलता है तो वो इसे हाथ से नहीं जाने देंगे.
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. पर इस प्रोजेक्ट से ज्यादा आमिर के लिए एक और प्रोजेक्ट है. वो है फिल्म 'महाभारत'. पिछले कुछ महीनों से आमिर अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आमिर ने इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की.
आमिर ने की 'महाभारत' प्रोजेक्ट पर बात फिल्म 'महाभारत' बनाने को लेकर आमिर ने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. वैसे तो वो इस फिल्म में कोई भी किरदार अदा कर सकते हैं, लेकिन अगर भगवान श्री कृष्ण का रोल उन्हें करने को मिलता है तो वो इसे हाथ से नहीं जाने देंगे. आमिर ने कहा- मेरा ड्रीम है कि मैं 'महाभारत' बनाऊं. ये ड्रीम थोड़ा मुश्किल है, पर मैं इसे पूरा करना चाहता हूं. 'महाभारत' किसी को निराश नहीं करेगी. 20 जून को पहले 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो जाए. इसके बाद मैं 'महाभारत' पर काम करना शुरू करूंगा. कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि ये बड़ा प्रोजेक्ट है. बाकी मैं औ कुछ नहीं कह सकता हूं.
रही बात आमिर खान के 'महाभारत' में किरदार अदा करने की तो इसपर एक्टर ने कहा कि मुझे भगवान कृष्ण का अगर किरदार मिलता है तो मैं वो करूंगा, क्योंकि वो काफी इंस्पायरिंग है. ये रोल मुझे प्रिय भी है. कुछ समय पहले आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'महाभारत' फिल्म कई पार्ट्स में रिलीज होगी. पर सारे पार्ट्स इसके एक साथ शूट होते रहेंगे. इसके लिए वो एक नहीं कई डायरेक्टर्स को एक साथ काम पर लगाएंगे. इस प्रोजेक्ट को वो खुद प्रोड्यूस करेंगे. इसके बाद इसमें रोल अदा करने के बारे में सोचेंगे.
आमिर आजकल 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज हुआ है. कुछ दिनों पहले इसका फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब ट्रेलर के बाद फिल्म की रिलीज पर लोगों की नजरें हैं. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने संभाला है. जेनेलिया डेशमुख इसमें लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आमिर और जेनेलिया एक साथ 3 साल बाद पर्दे पर नजर आएंगे.













