
'बच्चों को कोई हाथ तो लगाए...', ट्रोल्स को काजोल का जवाब, बताया कैसे रखती हैं ख्याल
AajTak
काजोल, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मां भी हैं. ऐसे में स्टार किड्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. हालांकि, काजोल ने कहा कि क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं, ऐसे में ट्रोलिंग आम बात है. वो अपने बच्चों को इसे फेस करना सिखाती हैं.
एक्ट्रेस काजोल, जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आने वाली हैं. थियटर्स में ये 27 जून को रिलीज हो रही है. ये एक हॉरर फिल्म है. फिल्म के प्रमोशन के लिए काजोल कई मीडिया हाउसेस में जा रही हैं. सवालों के जवाब दे रही हैं. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में काजोल ने बच्चों (निसा और युग) पर होने वाली ट्रोलिंग पर बात की.
काजोल को ट्रोल्स का जवाब काजोल, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मां भी हैं. ऐसे में स्टार किड्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. हालांकि, काजोल ने कहा कि क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं, ऐसे में ट्रोलिंग आम बात है. वो अपने बच्चों को इसे फेस करना सिखाती हैं. काजोल ने कहा- बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें करते हैं. हम लोग कहते हैं कि हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन लोग कुछ शब्द ऐसे बोल देते हैं कि सच में हम लोगों को उनके शब्दों से फर्क पड़ जाता है.
काजोल के लिए स्पॉटलाइट में पेरेंटिंग करना मतलब सॉलिड इमोशनल एंकर बनना है. काजोल ने कहा- आप अपने बच्चों से ट्रोल्स के बारे में लगातार बात करते रहे. मैं उनसे कहती हूं कि अगर पांच लोग बकवास बातें कर रहे हैं तो 500 लोग उनके बारे में अच्छा भी तो बोल रहे हैं. तुम लोगों को इतना प्यार मिल रहा है, ये एक ब्लेसिंग है.
पर कई बारी ट्रोलिंग के बीच प्यार को देखना इंसान के लिए मुश्किल हो जाता है. अगर आप ऑनलाइन लोगों को देखें तो 99 फीसदी लोग आपको ब्लेस यू लिखते हैं. निसा के लिए कहते हैं कि उसकी मुस्कान मुझपर गई है. अगर मान लो 5 फीसदी लोग कुछ खराब भी लिख रहे हैं तो हमें उनपर ध्यान ही नहीं देना है. पब्लिक फिगर होने का एक नुकसान सिर्फ यही होता है कि हमारे बच्चों को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
अगर मेरे बच्चे मेरे से एक चीज ले सकें तो मैं उम्मीद करती हूं कि वो मेरे अंदर का फोर्स और विल लें. वो जानते हैं कि उनकी मां उनके पीछे खड़ी है. शायद कई बार उनके सामने भी खड़ी है, फिर चाहे कुछ भी उनके साथ हो. और मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि कोई मेरे बच्चों को हाथ नहीं लगा सकता.
(Report- Anita Britto)













