
'बच्चे मेरा कंटेंट देख रहे हैं तो उनके पेरेंट्स जिम्मेदार', पेरेंटिंग पर समय रैना ने कही ये बात
AajTak
कॉमेडियन समय रैना कुछ समय पहले अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से सुर्खियों में छाए हुए थे. उनका शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता था जिसे हर कोई देख सकता था. जिसमें छोटी उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. अब समय ने अपने कंटेंट देखने वाली ऑडियंस पर एक कमेंट किया है.
कॉमेडियन समय रैना अक्सर अपने बेबाक कॉमिक अंदाज से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कुछ महीनों पहले हर तरफ एक अलग कारण से छाया हुआ था. समय का कंटेंट यूट्यूब पर हर कोई देखता है. ऐसे में उनके शो पर किए गए अश्लील कमेंट्स बहुत तेजी से फैल गए थे. जिसके बाद कॉमेडियन को अपना शो यूट्यूब से हटाना पड़ा था.
बच्चों की पेरेंटिंग पर बोले समय रैना
हाल ही में समय ने आज के डिजिटल वर्ल्ड में पेरेंटिंग पर बात की जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी जिम्मेदारी पर कहा कि वो ऑनलाइन सिर्फ बच्चों को दिखाने के लिए खुद को नहीं बदल सकते हैं. अगर छोटे-छोटे बच्चे उनका कंटेंट देख रहे हैं, तो इसमें उनके माता-पिता की गलती है. उनका ये पॉडकास्ट 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी से पहले जनवरी के महीने में शूट हुआ था.
फूड फार्मर संग बातचीत में समय ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि मेरे जैसे इंसान की ये जिम्मेदारी है कि वो कोक न पिएं और खुद को वैसा न बनाए जैसा वो है? मैं अपने घर पर कोक पीता हूं, क्या आपको लगता है कि मुझे पब्लिक प्लेस पर भी इसका दिखावा करना चाहिए और इसके बजाय पानी पीने को बढ़ावा देना चाहिए?' तो इसपर होस्ट ने कहा, 'बिल्कुल, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आपकी इस बात से 8-10 साल के बच्चों पर फर्क पड़ेगा.'
बच्चों को इंफ्लुएंस करते हैं समय रैना
हालांकि, होस्ट की इस बात पर समय चुप नहीं बैठे. उन्होंने तुरंत जवाब में कहा, 'अगर कोई 8-10 साल का बच्चा भी मुझे देख रहा है, तो इसमें उसके माता-पिता की गलती है. जब मैं उस उम्र का था, तब मेरे पिता मुझे टीवी देखने के लिए डांट देते थे. मैंने उस डर से कभी टीवी नहीं देखा था. जिसके बाद मैं कभी उन चीजों से इंफ्लुएंस नहीं हुआ.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











