
बचपन में देखी गरीबी, मां को बदलना पड़ा धर्म... कैसे ये 'सिंघम' एक्टर बना करोड़पति स्टार?
AajTak
बॉलीवुड की 'सिंघम' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में विलन बने प्रकाश राज ने हाल ही में अपने परिवार और बचपन के बारे में बात की है. वो बताते हैं कि उनकी मां अनाथ थीं और बहुत गरीबी का जीवन जीती थीं. जब वो पैदा हुए, तब उनके परिवार ने जीने के लिए काफी स्ट्रगल किया.
एक्टर प्रकाश राज इंडियन सिनेमा में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई सारी भाषाओं की फिल्मों में काम किया हुआ है. वो बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में जैसे 'वॉन्टेड', 'सिंघम', 'दबंग 2', 'गोलमाल अगेन' में भी नजर आ चुके हैं. साउथ की कई बड़ी हिट फिल्मों में भी उन्होंने काम किया हुआ है. प्रकाश राज सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो कई मुद्दों पर सवाल उठाते रहते हैं.
प्रकाश राज ने सुनाई अपने परिवार की कहानी
हाल ही में प्रकाश राज ने 'लल्लनटॉप' को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई सारी बातों पर अपनी राय रखी है. अपने बॉलीवुड में करियर से लेकर, एक्टर ने पॉलिटिक्स पर भी अपनी राय रखी. लेकिन इस बीच उनके परिवार की कहानी और स्ट्रगल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रकाश राज ने बताया कि उनकी मां ने बचपन में बहुत कुछ सहा है. उनके परिवार ने हमेशा से सिर्फ स्ट्रगल ही किया है.
एक्टर ने बताया, 'मेरी मां 12 साल की उम्र में अनाथ हो गई थीं. जब मेरी नानी की मौत हुई, तब मेरे नाना के पास उतना पैसा नहीं था. उन्होंने मेरी मां और उनकी दो बहनों को एक अनाथ आश्रम में डाल दिया. वो और उनकी बहनें वहां पली-बढ़ीं और वहीं उन्होंने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया. जिसके बाद वो एक हॉस्पिटल में नर्स भी बन गईं. कुछ समय के बाद वो बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं. उनकी लाइफ का एक ही मकसद रहा कि जीवन से किस तरह निपटना है. उनके पास कोई पैसा नहीं था.'
'मेरे पिता मंजूनाथ राय मंगलूरु छोड़कर बेंगलुरु आए क्योंकि वो पढ़ना नहीं चाहते थे. वो वहां बुक बाइंडिंग का काम किया करते थे. मेरे माता-पिता की मुलाकात हॉस्पिटल में हुई जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ. फिर मैं पैदा हुआ, लेकिन उनकी पूरी जिंदगी सिर्फ स्ट्रगल में बीती है. मेरे परिवार में मैंने अगर कभी कुछ बड़ी चीज देखी तो वो एक साइकिल थी.'
बचपन मैं कैसे थे प्रकाश राज? मां के साथ कैसा था उनका रिश्ता?













