
फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस
AajTak
मुंबई के वर्सोवा से एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्ममेकर मनीष गुप्ता के खिलाफ अपने ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी खुद शुक्रवार को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी है.
मुंबई के वर्सोवा से एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्ममेकर मनीष गुप्ता के खिलाफ अपने ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी खुद मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी है. दोनों के बीच ये घटना सैलेरी पर छिड़े विवाद के कारण घटी. हालांकि, केस दर्ज होने के बावजूद फिल्ममेकर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मनीष गुप्ता ने किया अपने ड्राइवर पर हमला
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना गुरुवार रात सागर संजोग बिल्डिंग में मनीष गुप्ता के घर पर हुई थी. उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर ने कथित तौर पर अपने यहां तीन साल से काम कर रहे ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर को घायल कर दिया है. इस मामले के बाद फिल्ममेकर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है.
लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. ड्राइवर लशकर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने फिल्ममेकर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
सैलेरी को लेकर छिड़ा विवाद, चाकू से किया हमला
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइव लशकर ने अपनी एफआईआर में लिखवाया है कि वो फिल्ममेकर मनीष गुप्ता के यहां पिछले तीन साल से काम कर रहे थे. उन्हें महीने के 23,000 रुपये बतौर सैलेरी मिलते थे. हालांकि फिल्ममेकर ने उन्हें कभी वक्त पर सैलेरी नहीं दी और 30 मई को अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया.













