
फार्महाउस पर हुई चोरी के बाद डरीं संगीता बिजलानी, सेफ्टी के लिए उठाया ये कदम, बोलीं- औरत होने के नाते...
AajTak
संगीता बिजलानी ने अपने फार्महाउस पर हुई चोरी के बाद चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि इस हादसे के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा की बहुत चिंता हो रही है और वो इस समय बहुत डरी हुई भी हैं.
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी इन दिनों बहुत परेशान हैं. 18 जुलाई के दिन उनके पुणे स्थित फार्महाउस पर चोरी हुई थी. संगीता को इस दौरान भारी नुकसान झेलना पड़ा था. चोरों ने एक्ट्रेस के फार्महाउस पर जमकर उत्पात मचाया था. हालांकि तबतक संगीता का कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब उनके फार्महाउस पर हुई चोरी की सारी अपडेट्स पता चल गई हैं.
क्यों परेशान हैं संगीता बिजलानी?
संगीता ने हाल ही में पुणे रूरल एसपी संदीप सिंह गिल से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने चोरी की जांच की स्थिति के बारे में पूछा. एक्ट्रेस ने अपनी सुरक्षा को लेकर फायरआर्म लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. पुलिस के मुताबिक, जुलाई में कुछ अनजान लोगों ने उनके फार्महाउस में घुसकर फ्रिज, टीवी और फर्नीचर जैसे सामान को तोड़ा-फोड़ा और दीवारों पर आपत्तिजनक ग्रैफिटी भी लिखी. साथ ही उन्होंने 50,000 रुपये कैश और 7,000 रुपये का टीवी भी चुरा लिया.
संगीता ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया. न्यूज एजेंसी से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं पिछले 20 साल से पवना में रह रही हूं. ये मेरा घर रहा है, लेकिन इस चोरी की भयानक घटना को तीन महीने से ज्यादा हो गए, फिर भी कोई समाधान नहीं है. हालांकि संदीप सिंह गिल ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस इस मामले की गहराई में जाकर दोषियों को पकड़ाएगी. फार्महाउस पर चोरी और तोड़फोड़ हुई है, जो बहुत डरावना था. लकी हूं कि मैं उस वक्त वहां नहीं थी. घर के अंदर दीवारों पर अश्लील चीजें लिखी गईं थीं.'
चोरी के बाद असुरक्षित महसूस कर रहीं संगीता बिजलानी
संगीता ने आगे कहा कि इस हादसे ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके की कम्युनिटी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'पवना में कई वृद्ध नागरिक और परिवार रहते हैं, सुरक्षा बहुत जरूरी है. इन हालिया घटनाओं के बाद इलाके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस हादसे के बाद मैंने पुणे रूरल पुलिस से फायरआर्म लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. एक औरत के तौर पर अगर मैं अकेले घर जाती हूं तो कुछ सेफ्टी होना जरूरी है. पहले मुझे कभी इसकी जरूरत नहीं लगी, लेकिन अब मुझे असुरक्षित महसूस हो रहा है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









