
पोस्टर पर उदिता को देखकर दिल बैठे थे मोहित सूरी, फिल्मी है 'सैयारा' के डायरेक्टर की लवस्टोरी
AajTak
सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे उदिता से मिले और उन्हें पहली बार देखकर सोच चुके थे कि वो सिर्फ उन्हीं से शादी करेंगे.
'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं. एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अब डायरेक्टर ने अपनी पत्नी को पहली बार मिलने से लेकर अपनी शादी तक की पूरी कहानी बताई है.
कैसे पूरी हुई मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी?
मोहित सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो उदिता को पहली नजर में ही पसंद कर चुके थे. उन्होंने एक्ट्रेस का फोटो एक बड़े होर्डिंग पर देखा और अपने दिमाग में उनसे शादी का ख्याल बना लिया. उन्होंने मुंबई में एक जूस सेंटर के बाहर बैठे उदिता की पहली फिल्म 'पाप' का पोस्टर देखा और डायरेक्टर पूजा भट्ट से मजाक में कहा कि वो उदिता से शादी करना चाहेंगे. हालांकि मोहित को उदिता के बारे में कुछ नहीं पता था.
मोहित ने आगे बताया कि वो कुछ समय के बाद एक फिल्म के ट्रायल पर उदिता से मिले जहां पूजा भट्ट ने उन्हें एक्ट्रेस से मिलवाया. हालांकि ये पल मोहित के लिए तब असहज बना जब पूजा ने उनकी मजाक वाली बात उदिता से कही. उन्होंने कहा कि ये मोहित हैं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं और आपसे शादी करना चाहते हैं. वो पल थोड़ा अजीब जरूर था. लेकिन वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.'
'सैयारा' हुई सुपरहिट, क्या बोलीं उदिता गोस्वामी?
मोहित और उदिता का रिश्ता आज से लगभग 20 सालों पुराना है. दोनों ने पहली बार साल 2005 फिल्म 'जहर' में काम किया था जो मोहित की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म भी थी. इसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की, मगर उनका प्यार आगे बढ़ता गया. फिर मोहित और उदिता ने साल 2013 में शादी रचाई और आज दो बच्चों देवी और कर्मा के पेरेंट्स हैं. अब मोहित ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'सैयारा' दी है, जिसकी सक्सेस से सबसे ज्यादा उदिता को खुशी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











