
पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़
AajTak
सूत्र ने कहा 'समांथा ने ओ अंतवा डांस नंबर के लिए बहुत भारी रकम चार्ज किए हैं. वे इसे करना नहीं चाहती थीं. फिर फिल्म के लीडिंग एक्टर अल्लू अर्जुन ने पर्सनली उन्हें इस डांस के लिए मनाया.' समांथा ने भले ही गाने के लिए इतनी भारी-भरकम कीमत मांगी हो पर उनकी मौजूदगी भी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुई है.
साउथ मूवी 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय और गानों से फिल्म को डबल एंटरटेनिंग बनाया. इस फिल्म में दोनों के अलावा साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर 'ओ अंतवा' ने भी रिकॉर्ड बना डाला है. समांथा का सेक्सी अंदाज और उनके डांस मूव्स लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में बस यही एक गाना था जिसमें समांथा नजर आई थीं लेकिन उनकी फीस पूरी फिल्म की फीस के बराबर है.

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












