
पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़
AajTak
सूत्र ने कहा 'समांथा ने ओ अंतवा डांस नंबर के लिए बहुत भारी रकम चार्ज किए हैं. वे इसे करना नहीं चाहती थीं. फिर फिल्म के लीडिंग एक्टर अल्लू अर्जुन ने पर्सनली उन्हें इस डांस के लिए मनाया.' समांथा ने भले ही गाने के लिए इतनी भारी-भरकम कीमत मांगी हो पर उनकी मौजूदगी भी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुई है.
साउथ मूवी 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय और गानों से फिल्म को डबल एंटरटेनिंग बनाया. इस फिल्म में दोनों के अलावा साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर 'ओ अंतवा' ने भी रिकॉर्ड बना डाला है. समांथा का सेक्सी अंदाज और उनके डांस मूव्स लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में बस यही एक गाना था जिसमें समांथा नजर आई थीं लेकिन उनकी फीस पूरी फिल्म की फीस के बराबर है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











